Ad

किरोड़ीमल कॉलेज के वित्तीय कुप्रबन्धक प्रधानाचार्य एसपी गुप्ता को हटाया

[नयी दिल्ली]किरोड़ीमल कॉलेज के वित्तीय कुप्रबन्धक प्रधानाचार्य एसपी गुप्ता को हटाया | दिनेश खट्टर होंगें नए प्रिंसिपल
दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कालेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल को वित्तीय कुप्रबंधन के आरोपों के बाद तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है।
कल रात शासकीय ईकाई [जीबी]की बैठक में यह फैसला किया गया।
शासकीय ईकाई के एक सदस्य के अनुसार “जीबी” ने फैसला किया है कि कार्यवाहक प्रिंसिपल एसपी गुप्ता को उनके खिलाफ जांच लंबित रहने तक पद से हटा दिया जाए और गणित विभाग के दिनेश खट्टर प्रिंसिपल के तौर पर प्रभार संभालेंगे।’’ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग :यूजीसी: द्वारा 2012-13 में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा [नेट] आयोजित कराने के लिए फंड के कुप्रबंधन के आरोपों की पृष्ठभूमि में यह फैसला आया है।
आरोपों की जांच के लिए यूजीसी द्वारा बनायी गयी एक कमेटी ने पाया कि पांच परीक्षाओं- नेट के तीन चरणों और शिक्षा अधिकारियों की भर्ती के लिए कॉलेज को आवंटित फंड को लेकर प्रधानाचार्य ने 1.5 करोड़ रूपये में 89,22,161 रूपये के लिए समुचित दस्तावेज पेश नहीं किया।