Ad

केंट बोर्ड ने करोड़ों रु से निर्मित अवैध आरआर माल को ध्वस्त कर ही दिया

210 b [मेरठ,यूपी]केंट बोर्ड ने अवैध आरआर माल को ध्वस्त कर ही दिया|केंट की बेशकीमती भूमि पर बने आलिशान अवैध आरआर माल को ध्वस्त कर ही दिया| केंट बोर्ड के बुलडोजर ने अनेक लोगों को बेरोजगार किया इन्वेस्टर बर्बाद किये |सांसद राजिंदर अग्रवाल के वायदों को स्वाह किया और केंट बोर्ड अधिकारी अनुज सिंह के कारनामों को उजागर किया |ध्वस्तीकरण की फोटो में खड़ी अनेकों बहुमंजिला इमारतें साफ नजर आ रही हैं |इनके अस्तित्व के पीछे के छिपे हाथों पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं
पिछली बार ९ जुलाई २०१६ को भी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हुई थी लेकिन उसमे अनुज चौधरी की नासमझी में चार लोगों की मृत्यु हो गई थी उसके पश्चात् प्रशासन दबाब में आ गया और कार्यवाही दो साल तक ठन्डे बस्ते में रही|इस दौरान व्यपारियों ने सभी दरों तक अपनी फर्याद पहुंचाई |सांसद राजिंदर अग्रवाल ने तो इन्हें केंद्र और रक्षा मंत्रालय तक के सब्ज बाग़ दिखाए लेकिन आज सभी झूठे साबित हुए |आज सुबह से ही छेत्रको छावनी में तब्दील कर दिया गया |प्रदर्शन कर रहे लोगों को पहले गिरफ्तार कर लिया गया |पोलिस और सिविल प्रशासन के अधिकारी चाकचौबंद रहे |
केंट बोर्ड के कटर और बुलडोजर चल गए |