Ad

केंद्र सरकार अपने इटली कनेक्शन के कारण रक्षा सौदों में घूसखोरी को लेकर संदेह के घेरे में आ रही है

कांग्रेस की केंद्र सरकार एक बार फिर अपने इटली कनेक्शन के कारण रक्षा सौदों में घूसखोरी को लेकर संदेह के घेरे में आ रही है| अति विशिष्ठ व्यक्तियों के लिए खरीदे गए साड़े तीन हज़ार करोड़ के अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर के लिए सड़े तीन सो करोड़ की दलाली लिए जाने के आरोप लग रहे हैं|इन आरोपों की आंच तत्कालीन एयर चीफ मार्शल एस पी त्यागी+यूं पी ऐ के रक्षा मंत्रालय +पी एम् ओ +एन डी ऐ आदि पर आ रही है|श्री त्यागी ने बड़ी सफाई से घूस लेने के आरोपों का खंडन किया और शक की सुई एन डी ऐ की तरफ भी मोड़ने की कौशिश की है|भाजपा ने इसे सिरे से नकार कर सीधे पी एम् ओ और यूं पी ऐ की सुप्रीमो श्रीमती सोनिया गांधी पर निशाना साध दिया है|
हेलीकॉप्टर घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका भी दाखिल कर दी गई है.| जिसमे हेलीकॉप्टर सौदे के घोटाले की जांच सर्वोच्च न्यायलय की निगरानी में एसआईटी या सीवीसी से कराई जाने की मांग की गई है|हेलीकॉप्टर घोटाले में पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी पर भी उंगलियां उठ रही हैं. त्यागी पर भी घूस लेने के आरोप लग रहे हैं लेकिन पूर्व वायुसेनाध्यक्ष सारे आरोपों से इनकार कर रहे हैं.अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में दलाली के आरोपों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा है.

बीजेपी ने ऐलान किया

है कि वो इस मामले को संसद में उठाएगी. साथ ही संसद के बाहर भी ये मुद्दा उठेगा.वहीं खुलासे पर

रक्षा मंत्री एके एंटनी ने

कहा कि दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो हेलीकॉप्टर सौदा रद्द भी किया जा सकता है.गौरतलब है कि रक्षा सौदे के संबंध में भारत के पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी पर गंभीर आरोप लगे हैं . इटली की जांच एजेंसी की रिपोर्ट में त्यागी का नाम सामने आया है. कहा गया है कि त्यागी को घूस दी गई थी. घूस देने के आरोप में इटली की पुलिस डिफेंस कंपनी फिनमेक्कनिका के सीईओ को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. फिनमेक्कनिका के सीईओ पर 350 करोड़ रुपये घूस देने के आरोप है.
अति विशिष्ट व्यक्तियों[वी वी आई पी] के इस्तेमाल के लिए इटली की कंपनी से खरीदे जाने वाले अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर में दलाली के लेन-देन का मामला उजागर होना देश को शर्मसार करने के लिए पर्याप्त है।इस सौदे में दलाली के लेन-देन की खबर आते ही जिस तरह मामले की जांच सीबीआइ को सौंपने के साथ ही सौदे को रद्द करने के संकेत दिए गए और सरकार ने रक्षात्मक मुद्रा अपना ली उससे दाल में कुछ काला होने के संदेह और गहरातेजा रहे हैं होती है। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने यह भी संकेत दिया है कि यदि सीबीआइ की प्रारंभिक जांच में दलाली के लेन-देन की बात सामने आती है तो इटली की इस कंपनी को काली सूची में डाला जा सकता है। पिछले कुछ वर्षो में छह कंपनियों को काली सूची में दर्ज किया जा चुका है।
चूंकि भारत सरकार के दावों के बावजूद रक्षा सौदों को लेकर संदेह भरे सवाल उठ खड़े होते हैं इसलिए पूरी दुनिया को रह-रहकर यह संदेश जाता है कि भारत भ्रष्टाचार में धंसा हुआ है। इससे भी खराब बात यह है कि घपले-घोटालों की आशंका के चलते एक के बाद एक रक्षा सौदे लंबित होते जा रहे हैं। इसकी कीमत भारतीय सेना को चुकानी पड़ रही है। ऐसे विमानों, उपकरणों, हथियारों की सूची लंबी होती जा रही है जो बहुत पहले उपलब्ध हो जाने चाहिए थे। इस पर आश्चर्य नहीं कि 12 हेलीकॉप्टरों के सौदे में दलाली की बात सामने आते ही केंद्र सरकार ने एक अन्य हेलीकॉप्टर सौदे को ठंडे बस्ते में डालना बेहतर समझा।

यह उजागर कैसे हुआ

इटली में सरकार सिल्वियो बर्लुस्कोनी की थी और उनकी गठबंधन सरकार में शामिल धुर दक्षिणपंथी पार्टी लेगा नोर्ड पर आरोप था कि इस सौदे मे एक बड़ी दलाली इस पार्टी को मिली थी। बर्लुस्कोनी की सरकार बदल गई और मारियो मोटी की सरकार बनी। इस सत्ता परिवर्तन के साथ ही मामले का भंडाफोड़ हो गया। फिनमेक्कानिका मे शीर्ष पद पर बैठे लोरेजा बोर्गोग्नी ने अध्यक्ष ओरसी से अपना पुराना बदला चुकाया और हेलीकाप्टर सौदे मे दलाली खाए जाने की पोल खोल दी।गौरतलब है की इस कंपनी में इटली की सरकार की भी ३०% की हिस्से दारी बताई जा रही है|
इस एक साल पुराने घटनाक्रम में ऐसा नया मौड़ आने से भाजपा इन हेलीकाप्टरों में बोफोर्स तोप से बड़ी दलाली देख कर केंद्र को घेरने की पूरी तैय्यारी कर रही है तो केंद्र ने भी आनन फानन में केस सी बी आई को सौंप कर अपना पल्ला झाड़ने की कौशिश की है|अब जबकि घूस देने वाले इटली में गिरफ्तार हो चुके हैं तब घूस लेने वाले भी तत्काल बुक किये जाने जरुरी हो गए हैं|यह देश की रक्षा सेवाओं के साथ साथ पूरे देश के लिए एक दाग है जिसे धोने के लिए आरोप प्रत्यारोपों की लीपा पोती पर्याप्त नहीं होगी |न्याय जल्द और दीखता हुआ होना ही वक्त की मांग है|

Comments

  1. It will value me personally $8500 a calendar year to obtain insurance for myself. I make $26,000 a 12 months. That may be nearly 1/3 of my salary absent on insurance that will not even pay something until eventually I meet the $2500 deductible first. The monthly payments will likely be over my monthly mortgage payment. I’m much better off spending the fee and planning without insurance. Apparently I make “too a lot money” to possess any assistance. I also work to get a company with a lot less than 50 workers, so my employer does not should pay for any portion of it, or even offer it to me at extensive price. I am among these from the donut hole that Obama stated there would not be. We have been the people that had been extra for the amount of individuals who may have to pay the fine due to the fact we are able to not afford the insurance. In essence, my fee (tax) will pay for non doing the job Americans and illegal immigrants, but not pay for my very own insurance. I’m being made to pay for for someone to have some thing I am able to not afford and can not get support from governing administration for. How is that this fair to me as well as the other six million who’re inside the exact boat that I’m? We are the persons that have no insurance for the reason that we are not able to afford it, not people in poverty. They have generally been taken treatment of Medicaid. Now I am being designed to pay for the lack of your governments ability to control a budget. If I could afford insurance, I might have it already. Forcing me to get it no matter if I can afford it or not is unfair to me and many others. When Obama mentioned he cares about everyone on this region he was telling the biggest lie he has ever told. He does not care concerning the thousands and thousands of white, middle class citizens that work, shell out their taxes, and obey the law. He only cares about unions, blacks, wars and placing money in his, Michelle’s and his two daughters’ bank accounts. If he truly believes in redistribution of wealth he can start out by providing me some of his tens of millions he has stored away in offshore banks, so I am able to eventually have well being insurance immediately after not having it for years. But he implies redistribution of other people’s wealth, not his. I am sure he thinks he worked for his money. He doesn’t understand what an honest day’s operate is.

  2. Val Casale says:

    I just want to tell you that I’m new to weblog and honestly savored your blog site. More than likely I’m going to bookmark your website . You certainly have amazing stories. Thanks a lot for sharing with us your blog.

  3. Okay so I have two blogs, one with blogger and one with wordpress, both have the same content. However, no one is visiting my blogger site, while people are visiting the wordpress one. How can I increase traffic on the blogger site?.

  4. Is it fine to insert part of this in my webpage if I publish a reference point to this web page?

    1. Jamos says:

      Thanks for liking the post Please Keep visiting the site WELCOME

  5. Hello, I just hopped over to your web page through StumbleUpon. Not somthing I might generally read, but I enjoyed your views none the less. Thanks for making some thing worthy of browsing.

  6. Great Stuff, do you have a bebo profile?

  7. jump button says:

    You ought to really control the remarks listed here

    1. Jamos says:

      Thanks for liking the post Please keep visiting the site

  8. Im getting a little problem. I cant get my reader to pickup your rss feed, Im using yahoo reader by the way.

  9. What blogs for political commentary would you recommend me to read?

  10. Nice post ! Cheers for, commenting on my blog mate! I will message you some time. I did not realise that!

  11. This site has lots of really helpful information on it. Cheers for helping me.

    1. Jamos says:

      Thanks for liking the post Please keep visiting the site

  12. Im getting a small problem. I cant get my reader to pick up your rss feed, Im using bing reader by the way.

  13. Is it alright to put a portion of this in my webpage if perhaps I post a reference point to this web-site?