Ad

केजरीवाल और बाल कृषण को अपनी ह्त्या का खतरा

बाबा राम देव और टीम अन्ना दोनों ने ही अब सरकार पर उन्हें जान से मरवाने का आरोप लगाया है|
बाबा रामदेव ने एक जेल में बंद उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के जीवन को खतराबताया है
योगगुरु ने पतंजलि योगपीठ में पत्रकारों से कहा कि उनके सहयोगी को दुर्दांत अपराधी की तरह जेल में रखा गया है और वहां उनकी हत्या की जा सकती है। केंद्र सरकार सी बी आई का दुरूपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि जबसे उन्होंने काला धन वापस लाने के लिए आंदोलन शुरू किया है केंद्र सरकार इससे घबरा गई है। इसलिए उन्हें और उनके साथियों को परेशान कर रही है।
उधर जंतर मन्तर पर आठ दिनों से अनशन कर रहे टीम अन्‍ना के स्तम्भ अरविन्द केजरीवाल ने भी सरकार पर उनकी[अरविन्द]की ह्त्या का षड्यंत्र रचाने का आरोप लगाया है|उन्होंने कहा कि ख़ुदकुशी का आरोप लगा कर उन्हें जबरदस्ती अस्पताल ले जाया जा सकता है जहां उनकी ह्त्या कि जा सकती है यहाँ ख़ुदकुशी के लिए नहीं वरन बलिदान के लिए बैठे हैं और यह अपराध नहीं है
इसी बीच , कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने टीम अन्‍ना से अपील है कि वे अनशन खत्‍म करें। उन्‍होंने कहा कि टीम अन्‍ना को सरकार को वक्‍त देना चाहिए और जनता के चुने हुए सांसदों पर भरोसा करना चाहिए। दिग्विजय ने कहा कि सरकार को टीम अन्‍ना से बात करनी चाहिए, लेकिन यह बंदूक की नोक पर नहीं हो सकता।