Ad

केजरीवाल जी !दिल्ली की महिलाओं को स्वराज चाहिए,शराब नहीं

[नई दिल्ली]केजरीवाल जी !दिल्ली की महिलाओं को स्वराज चाहिए,शराब नहीं
महिलाओं ने सुनीता केजरीवाल से शराब दुकानों के मुद्दे पर सीएम् को समझाने का किया निवेदन
399 नए शराब दुकानों के मुद्दे पर दिल्ली की महिलाएं मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिली और मुख्यमंत्री को समझाने और सद्बुद्धि देने का निवेदन किया ।
शनिवार को दिल्ली के अलग अलग हिस्सों से आयी हुई महिलाओं के एक जत्थे ने मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमति सुनीता केजरीवाल से अपनी परेशानी और दुःख दर्द साझा किया।
इनके इलाकों में खुले शराब के ठेकों ने इन महिलाओं और इनके परिवार का जीना दूभर कर दिया है।
स्वराज अभियान ने आरोप लगाए हैं के पिछले डेढ़ साल में आम आदमी पार्टी सरकार ने देश की राजधानी में 399 शराब बेचने के लाइसेंस बाँट दिए हैं। कई इलाकों में तो स्थानीय लोगों के विरोध के बाद भी दारु का ठेका खोल दिया गया।
महिलाओं ने सुनीता केजरीवाल के समक्ष एक बड़ी बहन की तरह अपनी समस्याओं को रखा।
दिल्ली की आम औरतों ने यह मुलाक़ात करने का निर्णय तब लिया जब सरकार ने समस्या का समाधान करना तो दूर, कोई सुनवाई भी नहीं की। महिलाओं ने उम्मीद जताई है कि एक महिला होने के नाते शायद सुनीता जी उनका दर्द बेहतर समझ पाएं। सुनीता केजरीवाल से निवेदन किया गया कि वो अरविन्द जी से बात करें, उन्हें समझाएं, सद्बुद्धि दें और शराब के नशे को धंधा बनाने से रोकें।
महिलाओं ने सुनीता केजरीवाल को कहा कि दिल्ली की महिलाओं को स्वराज चाहिए, शराब नहीं।