Ad

केजरीवाल ब्रिगेड को दूसरी शिफ्ट में वाटर +टीयर गैस और लाठियां मिली

सुबह की शिफ्ट में विजय पताका फहरा कर सस्ते में छूठे अरविन्द केजरीवाल ब्रिगेड को दूसरी शिफ्ट में वाटर गन+टीयर गैस गन और लाठियों का सामना करना पड़ा | अरविन्द केजरीवाल अपने साथियों के साथ जंतर मंतर पहुंच गए और वहां जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ भड़ास निकालने लगे।
वहां से दोबारा सभी टुकड़ियों में बंटकर कांग्रेस मुख्यालय+पी एम् आवास+संसद भवन+ भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के आवास की ओर कूच कर दिया । पुलिस ने उन्हें रोका तो जमकर हंगामा करने लगे। प्रदर्शनकारियों में महिला की संख्या भी अधिक होने से पुलिस को उनपर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सभी लोगों ने अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय तथा जनपथ पर बैरिकेड तोड़ आगे बढ़ने की कोशिश की तो काबू करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
दोपहर एक बजे से अपराह्न तीन बजे तक इंडियन एगेंस्ट करप्शन के समर्थक व पुलिस कर्मियों में रस्साकस्सी जारी रही|
इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके घेराव के दो मकसद थे। एक था सरकार के कारनामे का पर्दाफाश और दूसरा कांग्रेस+ भाजपा की मिलीभगत को उजागर करना।
दोनों ही मकसद पूरे हो गए ये दोनों उद्देश्य प्राप्त करके घेराव को समाप्त घोषित कर दिया गया|
इसके बाद पुलिस ने भी राहत की सांस लेते हुए नई दिल्ली इलाके की प्रमुख सड़कें जो सुबह से ही बंद रखी थी उन्हें आवा जाही के लिए खोल देने का निर्देश दिया गया |

शाम तक हालात सामान्य हो गए|

हिरासत में लिए गए अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, कुमार विश्वास को बाद में रिहा कर दिया गया|

इंडिया अगेंस्ट करप्शन के धरनानिति को फेल करने के लिए दिल्ली पोलिस ने फिर ऊपरी आदेशों से मिसमैनेज कर दिया\आज प्रात अरविन्द केजरीवाल+संजय सिंह+कुमार विश्वाश और मनीष शिशोदिया आदि को ७ रेस कोर्स+१० जनपथ और भाजपा अध्यक्ष निवास से गिरफ्तार करके छोड़ा और जंतर मंतर पर जाने दिया गया|
अरविन्द केजरीवाल ने कोयला घोटाले को लेकर आज पी एम् डाक्टर मन मोहन सिंह+श्रीमती सोनिया गाँधी+नितिन गडकरी के आवासों को सुबह ११ बजे घेरने की घोषणा की थी लेकिन अपनी रणनीति बदल दी और पूर्व घोषित समय से लगभग ४ घंटे पहले ही गिनती के वरिष्ठ नेता ही हाथों में राष्ट्रीय झंडा लेकर दो दो की संख्या में श्रीमति सोनिया गाँधी+डाक्टर मन मोहन सिंह और नितिन गडकरी के आवास पर पहुँच गये |और अपना विरोध दर्ज़ करा दिया गया|
इस आन्दोलन को कुचलने के लिए पहले ६ मेट्रो ट्रेन्स बंद की गई फिर धारा १४४ लगाई गई |इस धारा का उल्लंघन न हो इसीलिए धरने का समय बदला गया |

धारा १४४ के उल्लंघन के लिए ४ या उससे अधिक लोगों का जमावड़ा जरुरी होता है मगर मनीष शिशोदिया के अनुसार वोह केवल दो थे और हाथों में तिरंगा लेकर वी आई पी आवास के सामने से गुजर रहे थे की उन्हें पकड़ कर बिना आरोप बताये पोलिस जीप में बैठाया गया और बिना कारण बताये ही उन्हें रिहा भी कर दिया गया| श्री मनीष के अनुसार उन्हें ऊपरी आदेशों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया और मार पीट की गई
इसीबीच मनीष ने पोलिस पर उनके साथ मार पीट किये जाने के आरोप भी लगाए गए हैं|

इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य जंतर मंतर पर इकठ्ठा होने शुरू हो गए हैं ११ बजे पुनः घेराव के प्रयास किये जाने की खबरें आ रही हैं|

इसके बाद सभी जंतर मंतर पहुंच गए और वहां जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली गई|