Ad

कैग का कोयला संसद में जले बिना ही रह गया|

>
राज्य सभा में आज एक बार फिर सत्ता का मद मुद्दों पर हावी रहा| संसदीय कार्य राज्य मंत्री अपने बास संसदीय कार्यों के मंत्री पवन बंसल से भी दो कदम आगे निकल गए|
आज कोयले पर सी ऐ जी के आरोपों को लेकर विपक्ष द्वारा प्रधान मंत्री का इस्तीफा मांगा जा रहा था उस समय केंद्रीय मंत्री और दागी क्रिकेट गेम के एक कर्णधार राजीव शुक्‍ला उपसभापति के नजदीक गए और पूरे दिन के लिए संसद की कार्यवाही स्‍थगित करने को कहा और संसद वाकई स्थगित हो गई|एक बार फिर कैग का कोयला जले बिना ही रह गया|
.. जैसे ही राज्यसभा में कोयला आवंटन घोटाले को लेकर चर्चा शुरू हुई वैसे ही सत्ता मद में चूर +पूर्व पत्रकार + कांग्रेस के सांसद + केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने सभापति के दायें कान में जाकर ये कहकर सदन की कार्यवाही रुकवा दी कि शोरगुल होगा इसलिये सदन को एडजर्न कर दें
राज्यसभा में 12:45 बजे जैसे ही नए उपसभापति पी जे कुरियन कुर्सी पर पहली बार बैठने आए, राजीव शुक्ला इस अंदाज में उठे मानों उन्हें बधाई देने जा रहे हों, लेकिन उन्होने वहां जाकर कुरियन से कहा की शोरगुल होगा, पूरे दिन के लिए सदन को स्थगित कर देना|श्री शुक्ला आज कल लाईम लाईट में आने का कोई मौका नहीं छोड़ते.आज भी वोह चुके नहीं |हो सकता है की पार्टी प्रधान की नज़रों में उनका भाव चढ़ गया हो मगर बेचारे कुरियन तो आज ही उपाध्यक्ष बने और पहले दिन ही aa
शुक्ला का यह कहना पूरे सदन को सुनायी दे गया क्योंकि उस समय उपसभापति का माइक ऑन था. इस बात को लेकर सदन में शोर मच गया और पूरे विपक्ष ने शुक्ला से माफी की मांग कर डाली
लेकिन सदन तो भंग हो ही गया कैग का कोयला जले बिना ही रह गया संसदीय कार्यवाही पर खर्च करोड़ों रुपया स्याह होगया |पक्ष और विपक्ष दोनों संसद में कार्यवाही को स्थगित करवा कर कर दाताओं के करोड़ों रूपये स्याह करने के बाद टी वी चेनलों पर बहस करके उनकी टी आर पी बढ़ाते दिखे|यहाँ तक की पी एम् द्वारा भी एक चेनल को यह बताय गया की वोह[पी एम्]बहस के लिए तैयार हैं|