Ad

कैग के कोयले पर संसद के दोनों सदनों में मचा घमासान

लकड़ी जल कोयला भई कोयला जल भई राख तू गोमती ऐसी जली कोयला भई ना राख |इस दोहे को लिखते समय संत कवि को संसद नामक संस्था का ज्ञान नहीं था वरना शायद ऐसा कुछ हो सकता था
कोयले को लेकर काला सब हुआ जाये पी एम् इस्तीफा देवें नहीं
शोर शराबा सदन दोनों स्थगित विपक्ष रह जाए केवल मलते हाथ
जी हाँ कमोबेश यही कुछ आज संसद में दिखाई दिया |कोयला खंड आवंटन में कैग द्वारा लगाये गए घोटाले के आरोपों की बैसाखी लेकर विपक्ष ने आज संसद के दोनों सदनों में पी एम् के इस्तीफे की जबरदस्त मांग की है|
सरकार ने ना मानना था और न ही मानी |विपक्ष द्वारा शोर शराबे की कालिख से इम्यून [उन्मुक्त+निरापद+प्रतिरक्षित]सरकार ने अपने इतिहास का अनुकरण किया| कोयले में तल्लीन अपरिपक्व विपक्ष के विरोध को गतिहीन करने के लिए विपक्ष को बहस के बाड़े में लाने का स्वर्गीय आनंद प्राप्त करने का प्रयास किया|जब नहीं चली तो विपक्ष के सारे आरोप नकार दिए गए | संसदीय कार्यमंत्री पवन बंसल +सूचना &प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी+राजीव शुक्ला आदि ने कोयला खंड आवंटन को साफ़ +सुथरा + उजला बता कर संवैधानिक संस्था कैग पर ही प्रश्न चिन्ह तक लगाये गए|अंबिका सोनी ने तो यहाँ तक कह दिया कि विपक्ष बिना सबूत के प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांग रहा है। पवन बंसल ने भी पी एम् के इस्तीफे कि मांग को निराधार बताया|
इसके अलावा बाहर से सरकार को सहयोग कर रही सपा ने अपनी अलग मांग उठाते हुए इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को इस्तीफा देने को कहा है। बेनी ने सोमवार को बढ़ती महंगाई से खुश होकर कहा था कि इससे देश के गरीब किसानों को फायदा होगा और उनकी वस्तुएं ऊंचे दामों में बिकेंगी। साथ ही, उन्होंने सपा सुप्रीमो को प्रधानमंत्री बनने के मुंगेरी सपने न देखने की हिदायत दी थी। सपा को बेनी का यह बयान गले नहीं उतरा है।इसीलिए आज बेनी के इस्तीफे कि मांग की गई है|
लेकिन विपक्ष कोयले के अलावा कुछ देखने को तैयार ही नहीं था कोयले की कालिख में प्रधान मंत्री को पोतने के फिराक में ही लगा रहा |सो संसद के विधानानुसार मीरा कुमार और मोहम्मद हामिद अंसारी के दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं|

संसद के बाहर भी कपिल सिब्बल और मनीष तिवारी सरीखे परिपक्व वक्ताओं ने अपनी सरकार और पी एम् का खुल कर बचाव किया और भाजपा को नकारत्मक विपक्ष साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी
सिब्बल चूँकि वकील भी हैं सो उन्होंने दलील दी है कि डाक्टर मनमोहन सिंह प्रधान मंत्री हैं और हम[सिब्बल] जानते हैं कि वोह[पी एम्]कोई गलत काम कर ही नहीं सकते |लेकिन इसके साथ ही यह भी कह गए कि अगर कोई गलत काम हुआ है भी तो वह किसी और का होगा पी एम् का नहीं

आज के हंगामे के दौरान भी कांग्रेस अपने हित का एक बिजनेस करने में सफल रही कांग्रेस सदस्य पीजे कुरियन को सर्वसम्मति से उपसभापति चुन लिया गया है|Permalink: http://jamosnews.com