Ad

कैग ने अब रक्षा लेखा विभाग पर भी टिपण्णी कर दी है

आडिट अथारिटी कैग को लगता है कि लेखा जोखा चेक करते करते अब टिप्पणियां करने की भी आदत हो गई है| कोयला घोटाले को उजागर करके देश में सरकार के उत्तेजना फैला कर अति उत्साहित कैग ने अब रक्षा मंत्रालय के आंतरिक आडिट विभाग पर भी अकर्मण्यता का आरोप लगा दिया है|
नियंत्रक एवं महा लेखा परीक्षक [कैग]ने रक्षा मंत्रालय की लैब डिफैंस मेटेरियल्स एवं स्टोर रिसर्च डेवेलपमेंट इस्टेब्लिशमेंट का आडिट किया |इसमें दो करोड़ रुपयों का गोल माल को उजागर किया|
रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद भी १.५२ करोड़ रुपयों की खरीददारी को बुक किया गया है|इसके अलावा एलाटमेंट से ४६ लाख ज्यादा खर्च किया गया है|
गौरतलब है कि २००५ में सैनिकों की वर्दी के लिए शोध कराया गया था जिसके लिए साड़े आठ करोड़ का बजट रखा गया था|दिसंबर २००९ में यह प्रोजेक्ट पूरा कर लिया गया इसका अडिट करते समय यह दो करोड़ रुपतों का घोटाला सामने आया है|अपनी रिपोर्ट में कैग ने आंतरिक आडिट द्वारा इस घोटाले को नहीएँ पकडे जाने पर प्रश्न चिन्ह लगाया है|
सूत्रों के अनुसार आन्तरिक आडिट रक्षा लेखा विभाग द्वारा किया जाता है यह केवल आंतरिक आडिट तक ही सिमित है |जबकि हायर आडिट के लिए टेस्ट आडिट टीम आती हैं यह टेस्ट अडिट कैग का ही सब आफिस होता है|
आंतरिक आडिट पर टिपण्णी करते समय कैग यह नहीं देख पाया कि उनकी टिपण्णी उनके अपने सब आफिस के विरुद्ध ही है|

Comments

  1. Sorry for the huge review, but I’m really loving the new Zune, and hope this, as well as the excellent reviews some other people have written, will help you decide if it’s the right choice for you.