Ad

कोयला ढो कर लौट रही माल गाडी के इंजन में आग लगी:रेल मंत्रालय की वेबसाईट पर सूचना नही

मेरठ] छावनी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब जलती हुई एक माल गाड़ी स्टेशन पर आ पहुंची |जलता हुआ इंजन कैंट स्टेशन पहुंचा तो अफरा- तफरी मच गयी। सूचना पा कर पहुंचे दमकलकर्मियों ने घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया
शुक्रवार को मुगलसराय से कलांनौर थर्मल पावर में कोयला खाली कर सहारनपुर से गाजियाबाद की और वापस लौट रही थी।पावली स्टेशन के आगे मालगाड़ी के इंजन से एकाएक धुआं उठने लगा। दोपहर करीब पौने दो बजे चालक डाल चंद ने धुआं देख फौरन इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी।
कैंट स्टेशन पर मालगाड़ी को प्लेटफार्म नंबर एक पर लाया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपचंद यादव,+लोको इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह आदि ने आग पर मिट्टी व पानी डालकर काबू पाने का असफल प्रयास किया| सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने पानी की बौछार कर करीब सवा घंटे में आग पर काबू पाया। अभी आग से हुए नुक्सान और इसके कारणों का पता नही चल पाया है|इंडियन रेलवे की वेबसाईट पर भी इस दुर्घटना की कोई सूचना नही है|