Ad

कोयले ने किया करिश्माई काम सब तरफ कलह और कोहराम

कोयले पर कलह जारी है भाजपा जहां इस मुद्दे पर घिरे प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह को छूट देने के लिए तैयार नहीं है संसद में जम कर हंगामा हुआ सो आज १३वे कार्यदिवस में भी दोनों सदन स्थगित कर दिए गए है|
संसद के बाहर एन डी ऐ ने आज धरना भी दिया |भाजपा पी एम् के इस्तीफे और कोयला खंड आवंटन को रद्द किये जाने की मांग पर अड़ी है|
सरकार +विपक्ष और सोशलाईट्स अपने अपने तरीके से मुद्दे को परिभाषित कर रहे हैं |सरकार का दावा है कि सी बी आई[ सेन्ट्रल ब्यूरो आफ ईन्वेस्तिगेशन] द्वारा घोटाले की जांच की जा रही है घोटाले बाजों के आरोपियों के यहाँ छापे मारे जा रहे हैं|कानून अपना काम कर रहा है| सांसद दर्डा और उसके भाई महाराष्ट्रा के मंत्री और जाय्सवाल्स आदि के यहाँ छापे डाले भी जा चुके हैं \सी बी आई ने दर्डा के खिलाफ ऍफ़ आई आर भी दर्ज़ करा दी है|
कांग्रेस की दलील है कि भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्य मंत्रियों कि संतुति के पश्चात ही कोयला खंड बांटे गए |इसके लिए झारखण्ड+राजस्थान+मध्यप्रदेश+उड़ीसा+छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्रियों को निशाना बनाया जा रहा है|अब सी बी आई ने इन मुख्य मंत्रियों से पूछताछ करने का मन भी बना लिया है|
सी बी आई की कार्यविधि और नियत पर सवाल उठते रहे हैं|सोश्लाईट से राजनीती में आये अरविन्द केजरीवाल ने यह आरोप लगाया कि सी बी आई के छापों से पहले इसी के अधिकारी ने आरोपियों को छापों के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था|जाहिर है अब वहां कुछ भी काम कि जानकारी नहीं मिलने वाली|अन्ना टीम शुरू से ही सी बी आई के स्थान पर जन लोक पाल को वरीयता देती आ रही है|भाजपा भी आये दिन सी बी आई को सरकार की कठपुतली बता रही है|
इस सबके बावजूद हाल ही में केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने यह कह कर सबको चौंका दिया है कि ऍफ़ आई आर दर्ज़ करने से कोई अपराधी नहीं हो जाता जबकि यह ऍफ़ आई आर उनकी अपनी सरकार की संस्था सी बी आई [जिसकी वोह शुरू से वकालत करते आये हैं ] द्वारा दर्ज़ कराई गई है|जाहिर है केन्द्रीय मंत्री की ऐसी टिपण्णी एक तरफ तो सी बी आई को कटघरे में रख रही है तो दूसरी तरफ आरोपियों को बचाने के लिए सरकार के नज़रिए को भी बयाँ किया जा रहा है|यह सी बी आई और दर्डा जैसे अनेकों दोषियों या आरोपियों के लिए सरकार कि तरफ से आश्वासन का सन्देश माना जा सकता है|
इस दिशा में कांग्रेस ने एक कदम और आगे जाते हुए बीते दिन उड़ीसा में कोयला घोटाले को लेकर मुख्य मंत्री नवीन पटनायक का इस्तीफा माँगा |लगभग ५०००० कांग्रेसियों ने उड़ीसा विधान सभा का घेराव किया विधान सभा में घोसने का प्रयास किया और तैनात पोलिस से फौजदारी भी की\बदले में लाठी चार्ज हुआ आंसू गैस के गोले और पानी कि बौछारें छोड़ी गई|इस अवसर पर एक महिला कर्मी को प्रदर्शन कारियों ने बुरी तरह से मारा और घसीटा|उसकी हालत नाज़ुक है|
किसी भी कांग्रेसी ने अभी तक ना तो इसकी जिम्मेदारी ली है और नाही खेद ही व्यक्त किया है|पोलिस संघ ने महिला साथी को मरने वाले को एरेस्ट करने कि मांग उठा दी है|
सी बी आई और सरकार को घसीटते हुए भजपा ने आज मांग कि है कि सी बी आई द्वारा मुख्य मंत्रियों से पूछ ताछ करने का मन बना रही है ऐसे में प्रधान मंत्री से भी पूछ ताछ की जायेगी क्या क्योंकि डाक्टर मन मोहन सिंह उस समय कोयला मंत्री थे |
कोयला मामले में जहां सी बी आई+सरकार और विपक्ष अपनी औपचारिकताएं निभा रहे हैं वहीं मीडिया सजग प्रहरी के रूप में रोजाना नए खुलासे कर रहा है|एन डी टी वी और ई बी एन ७ चेनलों के आलावा प्रिंट मीडिया भी नए नए रहस्योद्घाटन कर रहा है|बेशक इन्हें पोलितिशियंस द्वारा ही फीड बेक दिया जा रहा है मगर खबरे बाहर आ रही है|दर्डा और जायसवाल परिवारों के बाद मंत्री जगतरक्षण+ बिहार के लालू प्रसाद यादव के नजदीकी गुप्ता के अलावा नवीन जिंदल के नाम भी उजागर किये जा चुके हैं|
कहा जा रहा था कि इसमें कोयला तो मदर अर्थ में है इसीलिए जीरोलास है मगर मदर अर्थ में कोयला के आधार पर ही शेयरों के दाम आंसमां पर पहुंचा कर अनुचित लाभ कमाया गया| एक दिन में एक साहब ने ११० करोड़ बनाये|अब बेरोकटोक ऐसे लोगों को रुपया बनांते देख कर सी बी आई +इन्कम्म टेक्स+ सरकार+सी वी सी की चुप्पी रही इस चुप्पी पर जवाब देही तो बनती ही है\