Ad

कोयले से मैले हाथों को धो कर साफ़ कर लेंगे:शिंदे

विपक्ष अगर कमजोर हो +घटक घनघोर हों+समर्थक बिनाजोर हों तो सरकार तो जोरावर हो ही जाती है|इसलिए महंगाई से बने फफोलों पर तानों का नमक मलने से भी बाज नहीं आती |कमोबेश ऐसा ही लोक सभा में सरकार के नेता और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कर दिखाया है|श्री शिंदे ने कीमतों के रोल बैक के शोर में कोयला घोटालों की धूल साफ करते हुए कहा है कि जनता की याददाश्त बेहद कमजोर होती है|इसीलिए कोयले को भी बहुत जल्द भूल जायेगी|
श्री शिंदे अपने गृह प्रदेश पुणे में आयोजित एक एवार्ड समारोह में आये हुए थे|यहाँ उन्होंने कहा कि पूर्व में बोफोर्स और पेट्रोल पम्प एलाटमेंट के घोटालों को जनता भुला चुकी है|अब कोयले से मैले हुए हाथों को धो कर साफ कर लिया जाएगा|इसीलिए जनता इसे भी भूल जायेगी|
गौरतलब है कि वर्तमान के गणित के हिसाब से कांग्रेस के घटक उसके साथ हैं|ममता+मुलायम सिंह सरकार को नहीं गिराने के ब्यान दे चुके हैं|लालू प्रसाद यादव खुल कर ऍफ़ डी आई का समर्थन कर रहे हैं|एन डी ऐ भी इस मामले में एक जुट नहीं है ऐसे में सरकार को कोई खतरा नहीं है बेशक प्रधान मंत्री खामोशी पसंद करते हैं मगर आये दिन महंगाई के बड़े बड़े बमों के धमाके कर रहे हैं|उन्हें मालूम है कि सरकार कहीं जाने वाली नहीं है|तब फिर क्यूं फिसड्डी और दब्बू बन कर रहा जाए शायद इसीलिए अब प्रीमियम पेट्रोल भी सवा छह रूपये लीटर बड़ा दिया गया है|

Comments

  1. Amedar says:

    Amedar Consulting…

    I will immediately take hold of your rss feed as I can’t find your email subscription hyperlink or e-newsletter service. Do you have any? Please permit me understand in order that I may subscribe. Thanks….