Ad

खाने की कीमतें ही तो बढाई हैं अब पैंट्री कार में ही आग लग जाये तो इसमें रेलवे का क्या कसूर ?


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

रेल यात्री

ओये झल्लेया शुक्र है आज तो बाल बाल बच गए |ओये अच्छे खासे राजधानी एक्सप्रेस से न्यू दिल्ली आज रहे थे कि असम के मोरिगांव जिले में धरमतुल रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुँचते ही डब्बे में हाहाकार मच गई कच्ची पक्की नीद से जाग कर देखा तो पैंट्री कार में आग लगी हुई थी|ओये यारा ये रेलवे वाले आये दिन किसी न किसी बहाने से किराया बढ़ाते जा रहे हैं लेकिन हमारी सुरक्षा के लिए कोई इन्तेजाम नहीं कर रहे अब देखो खाने के दाम बढ़ा दिए और इनकी नालायकी के कारण पैंट्री कार में आग लग गई |

झल्ला

भापा जी आप जी भी अजीब अजीब गल्लां करने लग पए हो| खाने की कीमतें ही तो बढाई हैं अब पैंट्री कार में ही आग लग जाये तो इसमें रेलवे का क्या कसूर ?ओ जी खाने के दाम बढ़ाये तो खाना भी तो देंगे के नहीं |अब सुरक्षा के लिए तो आपसे कोई फीस नहीं ले रहे इसीलिए जी सुरक्षा कैसी?हाँ एक बात की गारंटी है कि अगर कोई मर मरा गया होगा तो दो तीन लाख रुपये की इमदाद जरूर मिल जायेगी घबराओ नही इसके लिए बहुतेरे फंड्स हैं|