Ad

गडकरी ने गाड़ियों में जीपीएस लगवा दिया तो किसान टोलप्लाजा कैसे घेरेंगे

झल्लीगल्लां
टोलप्लाजाऑपरेटर
toll plaza MEERUTओए झल्लेया!मुबारकां!!ओए अब शहरों के अंदर से टोल हटाने का काम शुरू हो गया है जोएक साल में पूरा हो जाएगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को लोक सभा मे प्रश्नकाल के दौरान गुरजीत औजला, दीपक बैज और कुंवर दानिश अली के पूरक प्रश्नों के उत्तर में कहा कि पिछली सरकारों के दौरान कई स्थानों पर शहरी इलाकों के भीतर टोल बनाए गए जो ‘गलत और अन्यायपूर्ण’ हैं और इन्हें हटाने का कार्य एक साल में पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि शहरों के भीतर पहले बनाए गए टोल एक साल में हटा दिए जाएंगे। इस तरह के टोल में ‘चोरियां’ बहुत होती थीं।
झल्ला
झल्लाभापा जी!आपको तो कोई आर्थिक हानि नही होण्णी क्योंकि गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा जिसकी मदद से टोल शुल्क का भुगतान तो हो ही जायेगा।। हाँ टोलप्लाजा को घेर कर जाम करके बैठने वाले किसानों को जरूर मायूसी हो सकती है।इसके अलावा टोल प्लाजा के लिए घेरी गई जमीनों का क्या होगा???
फ़ाइल फोटो