Ad

गहलोत जी!मदिरा दुकानों के आवेदन मंगाने के साथ ही गुणवत्ता की परख भी करवाएं

[जयपुर] सीएम अशोक गहलोत जी!मदिरा दुकानों के आवेदन मंगाने के साथ ही गुणवत्ता की परख भी करवाएं
कांग्रेस शासित राजस्थान के उदयपुर आबकारी आयुक्त सोमनाथ मिश्रा के अनुसार वर्ष 2019-20 के लिए देशी व विदेशी मदिरा की दुकानों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से करने के लिए 26 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कांग्रेस के ही शासित पंजाब में ब्रांडेड मदिरा की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए खरीददारों को सलाह दी गई है के मदिरा सेवन से पूर्व सरकारी लेबोरटरी[ खरड़] से इसकी जांच करवालें | इसी परिपेक्ष्य में राजस्थान में भी ब्रांडेड मदिरा की गुणवत्ता की परख भी आवश्यक है
राजस्थान में लॉटरी हेतु आवेदन की प्रक्रिया को सरल करते हुए इस बार अर्नेस्ट मनी की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है एवं आवेदन भी पहली बार ई -मित्र के माध्यम से किये जाने की व्यवस्था की गई है।
आवेदनकर्ता इंटरनेट बैंकिंग, ई-ग्रास एवं डिमाण्ड ड्राफ्ट के माध्यम से शुल्क जमा करवा सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई बाध्यता नही है कि डिमाण्ड ड्राफ्ट आवेदनकर्ता के नाम एवं स्वयं के खाते से ही बना हो। वही आवेदनकर्ता एक से अधिक असीमित आवेदन भी कर सकता है