Ad

गोपाल कांडा अभी तीन दिन और जेल में रहेंगें

पूर्व गृह मंत्री गोपाल कांडा अभी तीन दिन और जेल में रहेंगे| श्री कांडा गीतिका शर्मा सुसाईड केस में मुख्य आरोपी है|आज शनिवार को ७ दिनों की रिमांड खत्म होने पर तीन दिन की पोलिस रिमाड में भेज दिया गया है|
पुलिस कांडा की रिमांड 7 दिन और बढ़ाने के लिए अदालत से अनुरोध किया जिसपर अदालत ने उसकी रिमांड 3 दिनों के लिए बढ़ा दी.
माना जा रहा है कि एम़डीएलआर के दफ्तर में पुलिस को कांडा के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में छिपे कई सुराग हाथ लग चुके हैं. पुलिस का कहना है कि इन्हीं सुरागों के बाद एफआईआऱ में आईटी एक्ट की धारा को भी जोड़ा गया था\पोलिस अभी कांडा के मोबाईल नहीं ढून्ढ पाई है|.
जांच के दौरान गीतिका का जो अंतिम पत्र हासिल हुआ है, उसे आत्महत्या के दिन ही लिखा गया और उस पर दो तारीखें लिखी हुई हैं.
कांडा ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों का खंडन किया है और आत्महत्या के कम से कम 45 दिनों पहले से वह गीतिका के संपर्क में नहीं थे. उन्होंने यह भी कहा है कि अरुणा ने अपनी ओर से गीतिका के अभिभावकों को फोन किया और उन्हें गीतिका को काम पर भेजने को कहा.
कांडा ने अपने राजनितिक विरोधियों पर उन्हें फंसाने का आरोप भी लगाया है|