Ad

चिदम्बरम को क्लीन चिट से साबित हो गया कौन अनपढ़ है

मानव संसाधन विकास  मंत्री और प्रसिद्द वकील कपिल सिब्बल ने आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा पी चिदम्बरम को क्लीन चिट दिए जाने पर सुब्रामनियम स्वामी को निशाने पर लिया |
उन्होंने कहा कि श्री सुब्रामनियम द्वारा मुझे[कपिल सिब्बल ] कानूनी अनपढ़ बता कर मर्यादा को लांघा गया था अब सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रामनियम स्वामी की पी चिदम्बरम के विरुद्ध याचिका को खारिज कर दिया गया है इससे यह सिद्ध हो जाता है कि कौन कानूनी अनपढ़ है|
गौरतलब है कि सुब्रामनियम स्वामी ने २ जी घोटाले में पी चिदम्बरम को सह अभियुक्त बनाये जाने को याचिका दायर की थीनिचली अदालत द्वारा चिदम्बरम को क्लीन चिट देने के बाद सुप्रीम कोर्ट की शरण ली गई आज सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रामनियम की याचिका को खारिज करते हुए चिदम्बरम को बड़ी राहत प्रदान की है|

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि २ जी में घोटाले के षड्यंत्र में चिदम्बरम का हाथ होने सम्बन्धी कोई सबूत याचक[सुब्रामनियम स्वामी+एन जी ओ सी पी आई एल] द्वारा पेश नहीं किया गया है इसीलिए यह याचिका खारिज की जाती है|

इस पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी और कपिल सिब्बल विशेष कर उत्साह से लबरेज दिखाई दिए पत्रकारों से बातचीत में भी श्री सिब्बल ने कहा कि याचिका दायर करना सुब्रामनियम स्वामी का बिजनेस है यह ख़ारिज हो गई तो कोई दूसरी याचिका दायर कर दी जायेगी| यह सिलसिला इन्हें जनता के समक्ष स्वयम ही नंगा कर देगा|इसके साथ ही चुटकी [ट्वीट लेने से भी नहीं चुके उन्होंने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा पी चिदम्बरम को क्लीन चिट दिए जाने से यह साबित हो गया कि कौन अनपढ़ है जाहिर है इशारा याचिका दायर करने वाले जनता पार्टी के अध्यक्ष +भाजपा + बाबा रामदेव और अन्ना टीम के सहयोगी सुब्रामनियम स्वामी पर ही था उधर सुब्रामनियम स्वामी का कहना है कि उन्होंने अपनी याचिका में षड्यंत्र जैसी कोई बात नहीं कही मामला सरकारी धन की लूट का है और निचली अदालत ने इसे मान भी लिया है इसीलिए यह निर्णय उनकी याचिका के संदर्भ से बाहर का है|
बहरहाल घोटालों से घिरी केंद्र सरकार के लिए यह राहत कि खबर है