Ad

चूहों से आतंकित गालापागोस में 22 टन जहरीला चारा गिराया जाएगा

चूहों के आतंक से आतंकित एक समाज इनसे निजात पाने के लिए हैलीकॉप्टर की मदद से 22 टन जहरीला चारा गिराया जाएगा| हर वर्ग मीटर पर १० चूहे हैं| इनकी आबादी 18 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है। और वे विशाल कछुओं, लावा छिपकली, सांप और बाज तथा अन्य जीवों के अंडों और बच्चों के अलावा तमाम वनस्पतियों को चट कर रहे हैं। सुनने और पड़ने में बेशक यह अजीब लगे मगर प्रकृति संरक्षण विभाग के प्रमुख जुआन कार्लोस अनुसार ये चूहे हर 3 माह में प्रजनन करते हैं। कार्लोस ने चिंता व्यक्त की है कि चूहों का आतंक निर्जन द्वीप गालापागोस की अब तक की सबसे बड़ी समस्या बन गया है। हर देश की अपनी अलग ही समस्या है उससे निबटने के लिए तरीके भी अलग अलग हैं| इसीलिए लैटिन

चूहों से आतंकित गालापागोस में 22 टन जहरीला चारा गिराया जाएगा|

अमेरिकी कीटो इक्वाडोर के द्वीप गालापागोस में चूहों की इस भयावक समस्या से छुटकारे के लिए हेलीकाप्टर से चूहा मार जहरीली दवा को गिराया किया जाना है|

Comments

  1. Thanks like your चूहों से आतंकित गालापागोस में 22 टन जहरीला चारा गिराया जाएगा | Jamos News and Features