Ad

ट्रिप हुए तीनो पावर ग्रिड बहाल हो गए

बिजली के महा संकट से देश को आज सुबह ९.३० बजे उबार लिए जाने का दावा किया गया है कल दोपहर करीब एक बजे तीन ग्रिड ठप्प पड़ गए थे।\ उत्तरी ग्रिड, पूर्वी ग्रिड और पूर्वोत्तर ग्रिड को आज सुबह करीब 9:30 बजे बहाल कर लिया गया है ।
सार्वजनिक क्षेत्र की पावरग्रिड ने एक बयान में कहा कि सभी तीन क्षेत्रों को 100 प्रतिशत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। दिल्ली सहित उत्तरी क्षेत्र में 30,081 मेगावाट की पूर्ण बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
कल देर शाम तक पूर्वी क्षेत्र के केवल 50 प्रतिशत हिस्से में पर्याप्त बिजली आपूर्ति की जा सकी। पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए कल शाम ही बिजली आपूर्ति पूरी तरह बहाल कर ली गईथी ।

यद्यपि ग्रिड ठप्प पड़ने की सटीक वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है,\ अधिकारियों और ऊर्जा [अब पूर्व]मंत्री ने कुछ राज्यों द्वारा क्षमता से अधिक बिजली लिए जाने को मुख्य कारण बताया है |सुशील कुमार शिंदे ने तो अपनी पीठ थप थपाते हुए यहाँ तक कह दिया कि अमेरिका में चार दिनों के बाद ग्रिड ठीक हो पाया था भारत में तो महज़ कुछ घंटों में ही इसे ठीक कर लिया गया है लेकिन सी एन एन पर राज दीप सरदेसाई को जवाब देते हुए अमेरिकी जवाबदेही को भारत में लागू किये जाने कि बात टाल गए

Comments

  1. The Zune concentrates on being a Portable Media Player. Not a web browser. Not a game machine. Maybe in the future it’ll do even better in those areas, but for now it’s a fantastic way to organize and listen to your music and videos, and is without peer in that regard. The iPod’s strengths are its web browsing and apps. If those sound more compelling, perhaps it is your best choice.