Ad

ड्रग्स नहीं,गोवा की फेनी पीयो:गोवा पर्यटन मंत्री “अजगांवकर”

[पणजी, गोवा]ड्रग्स नहीं,फेनी पीयो:गोवा पर्यटन मंत्री “अजगांवकर”
गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने बुधवार को पर्यटकों से आग्रह किया कि वे राज्य में नशीले पदार्थों का प्रयोग नहीं करें और इसकी जगह काजू से बनने वाली स्थानीय व लोकप्रिय शराब ‘फेनी’ को पिएं।
उन्होंने यह बात संवाददाता सम्मेलन में कही।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘हमने ऐहतियात बरती है कि इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (ईडीएम) के समय नशीले पदार्थ प्रयुक्त न हों।’’ उनसे ईडीएम इवेंट के समय ड्रग्स की बेतहाशा बिक्री को लेकर सवाल किया गया था।
उन्होंने कहा कि पुलिस को निर्देश दिये गए हैं कि इन आयोजनों के दौरान किसी प्रकार के अप्रिय हालात नहीं बनने दें।
उन्होंने कहा कि समुद्र तटों पर अगर कोई मदिरापान करता पाया गया तो उस पर 2000 रूपये का जुर्माना लगेगा जबकि समूह में ऐसा अपराध कर रहे लोगों को दस हजार रूपये का जुर्माना देना होगा।