Ad

दिल्ली परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ स्वराज इंडिया ने मंत्री का इस्तीफा माँगा

[नई दिल्ली]दिल्ली परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ स्वराज इंडिया ने मंत्री का इस्तीफा माँगा
आम आदमी पार्टी से अलग हुए नेताओं द्वारा नवगठित राजनीतिक पार्टी स्वराज इंडिया ने मांग की है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आरोपी अधिकारियों को, जिनपर मुकदमा दर्ज़ हुआ, तुरंत निलंबित करे और दिल्ली पुलिस इन्हें जल्द से जल्द गिरफ़्तार करे। पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनुपम ने मांग किया कि विभाग में भ्रष्टाचार को बेशर्मी से बढ़ावा और शह देने की ज़िम्मेदारी लेते हुए परिवहन मंत्री अपने पद से इस्तीफ़ा दें। सरकार इस मामले पर यदि त्वरित कार्यवाई नहीं करती है तो दिल्ली के ऑटोचालक भ्रष्ट अधिकारियों और परिवहन मंत्रालय के ख़िलाफ़ मुहीम छेड़ेंगे।
ज्ञात हो कि कोर्ट के निर्देश के बाद 7 फ़रवरी 2018 को सरकार में परिवहन विभाग के एमएलओ श्री राजेश कुमार मीणा, एमवीआई श्री जितेंद्र और कुछ दलालों पर मुकदमा दर्ज़ किया गया। लेकिन परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार में पुलिस और दिल्ली सरकार की मिलीभगत का इसीसे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इतने गंभीर मामले में, वो भी अदालत के निर्देश पर एफआईआर दर्ज़ होने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाई नहीं हुई। ना ही पुलिस ने इस ग़ैर जमानती अपराध के लिए अधिकारियों को गिरफ़्तार किया और न ही दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार के संगीन मसले के बाद अपने अधिकारियों को निलंबित किया है।