Ad

दिल्ली सरकार ने मृत व्यक्ति के भी करवादिए ऑटो ट्रांसफर:स्वराज अभियान

[नई दिल्ली]दिल्ली सरकार ने मृत व्यक्ति के भी करवाये ऑटो ट्रांसफर:स्वराज अभियान
स्वराज इंडिया ने “आप” पर परमिट ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए कानून में बदलाव की मांग की|
स्वराज इंडिया के अनुसार दिल्ली सरकार ने ऑटो चालकों के स्वरोजगार योजना को व्यापार बनाया है
स्वराज इंडिया ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली सरकार पर ढेरों आरोप लगाए |
इनके अनुसार फ्रेश परमिट ब्लैक मार्किट में ₹3,15,000/- से ₹3,25,000/- में बेचा जा रहा है। खुलेआम परमिट की ट्रेडिंग के कारण ₹188000 का ऑटो लगभग ₹525000 में बेचा जा रहा है
जबकि सर्वोच्च न्यायालयके आदेशानुसार परमिट ट्रेडिंग अपराध है
स्वराज इंडिया के महासचिव नवनीत तिवारी ने बताया कि बुराड़ी ट्रासंपोर्ट अथॉरिटी में वीआईपी ट्रांसफर के नाम पर अवैध रूप ऑटो के लाइसेंस ट्रांसफर किये जा रहे है। उन्होंने ने बताया कि एक मृत व्यक्ति छोटे लाल जिसकी मृत्यु 2011 में ही हो गयी थी और जिसके नाम एक ऑटो DL1RG-0504 था उस ऑटो को बुरारी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के MLO राजेश कुमार मीना के कार्यकाल में गाडी को 2016 में किसी अन्य आदमी के नाम गैर क़ानूनी तरीके से ट्रांसफर कर दिया गया। इसी तरह से सैकड़ों मामलों दिल्ली के बुराड़ी ऑथोरिटी में हुए है। जिसे लोकल भाषा मे वीआईपी ट्रासंफर के नाम से जाना जाता है।
पार्टी सचिव सुरेंद्र कोहली ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि बुराड़ी ऑथोरिटी में किये गए अवैध ट्रांसफर की गंभीरता से जांच की जाये और दोषियों पर सख्त कार्यवाही किया जाए।
स्वराज इंडिया मांग करता है कि इस अवैध परमिट ट्रेडिंग को रोकने के लिए सरकार सेल्फ ड्राविंग स्कीम लागू करे। सरकार सेल्फ ड्राइविंग स्कीम और किसी विपरीत परिस्थियों में ऑथॉरिज़ेड पर्सन्स की स्कीम लागू कर दे स्वतः ही परमिट ट्रेडिंग रुक जाएगी