Ad

देश में मातृ मृत्‍यु दर घटकर एक लाख नव जात शिशुओं पर 212 हुई

केंद्र सरकार ने देश में मातृ मृत्‍यु दर में कमी का दावा करते हुए बताया है कि वर्ष 2007-09 में मातृ मृत्‍यु दर घटकर एक लाख नव जात शिशुओं पर 212 हो गई।
स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय से सम्‍बद्ध सलाहकार समिति की बैठक में मातृ स्‍वास्‍थ्‍य पर चर्चा के दौरान आज नई दिल्‍ली में मंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि भारत सरकार मातृ स्‍वास्‍थ्‍य के परिणामों को सुधारने के लिए अनेक नीतियां और कार्यक्रम लागू कर रही है। इन कार्यक्रमों से देश में मातृ मृत्‍यु दर में कमी आई है। यह दर 2001-03 में 100,000 नवजात शिशुओं पर 301 से 2004-05 में घटकर 254 हो गई तथा 2007-09 में यह दर घटकर 212 हो गई।
इस बैठक में श्री एम.आई. शैनवास (लोकसभा), शैलेन्‍द्र कुमार (लोकसभा), डॉ. पी. वेणुगोपाल (लोकसभा), श्री मातीलाल वोहरा (राज्‍यसभा), डॉ. सी.पी. ठाकुर (राज्‍यसभा) तथा श्री बैश्‍नब परिदा (राज्‍यसभा) स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री श्रीमती संतोष चौधरी , एनआरएचएम की मिशन निदेशक तथा अतिरिक्‍त सचिव श्रीमती अनुराधा गुप्‍ता भी उपस्थित थे।