Ad

‘द इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स’ के निर्माता बैसेले नाकौला गिरफ्तार

इस्लाम विरोधी फिल्म बनाने वाले निर्माता नाकौला बैसेले नाकौला को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है।
अब उसे लॉस एंजिलिस की संघीय अदालत में पेश किया जाना है। सुरक्षा कारणों से यह पता नहीं चल पाया है की उसे किस अदालत में पेश किया जाएगा| स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, फिल्मकार की वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अदालत में पेशी की संभावना है। नाकौला को पूछताछ के लिए इस महीने की शुरूआत में हिरासत में भी लिया गया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया इस फिल्म निर्माता की बनाई फिल्म पर मुस्लिमों ने इस्लाम को गलत तरीके से पेश कर उसका अपमान करने का आरोप लगाया। फिल्म के विरोध में अरब जगत में अमेरिका विरोधी प्रदर्शन शुरू हो गए। इन प्रदर्शनों में कई लोगों की जान गई और अमेरिकी स्कूलों, दूतावासों और कारोबारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया। नाकोउला की फिल्म ‘द इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स’ की वजह से दुनियाभर के मुस्लिम देशों में विरोध प्रदर्शन हुए।वर्ष 2011 में एक दूसरे मामले में उसे जमानत मिली हुई है|अधिकारियों की नजर उस पर थी कि वह जमानत की शर्तो का पालन कर रहा है या नहीं? अभी तक अभिव्यक्ति के अधिकार के नाम पर उसे अभी दान मिला हुआ था मगर इस विषय में हाल ही में आयोजित संयुक्त राष्ट्र के सम्मलेन में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी कार्यवाही की मांग की थी| अब सब तरफ अमेरिका का विरोध होने पर संभवत यह गिरफ्तारी हुई है|

‘द इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स’ के निर्माता बैसेले नाकौला गिरफ्तार

Comments

  1. Judi says:

    I was recommended this web site through my cousin. I am now not certain whether or not this put up is written by him as nobody else realize such unique about my difficulty. You’re wonderful! Thank you!

  2. This is the best article I have read, thank you, I have learned a lot of knowledge in this area.