Ad

नुपुर तलवार ने जेल से बाहर आज शाम जमानती सांस ली

अपनी पुत्री आरूषि और नौकर हेमराज की हत्या के आरोप का सामना कर रही दंत चिकित्सक नूपुर तलवार को आज जमानत पर डासना जेल से रिहा कर दिया गया| विशेष न्यायाधीश ए के लाल ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार नूपुर तलवार को रिहा करने का आदेश दिया। उच्चतम न्यायालय ने उन्हें 17 सितंबर को जमानत दे दी थी और कहा था आज यानी 25 सितंबर तक उन्हें रिहा कर दिया जाना चाहिए। आज दो दो लाख लाख के तीन मुचलकों पर नुपुर को जमानत पर रिहा किया गया|
नुपुर ३० अप्रैल से जेल में बंद हैं। नुपुर के पति राजेश तलवार भी इसी मामले में सह आरोपी हैं और 11 जुलाई 2008 से जमानत पर हैं। चौदह वर्षीय आरूषि का शव नोएडा स्थित जलवायु विहार स्थित घर में मिला था। उसके अगले दिन हेमराज का शव बरामद किया गया था। गौरतलब है कि नोएडा के जलवायु विहार अपार्टमेंट के मकान में 16 मई 2008 की रात आरुषि और तलवार परिवार के नौकर हेमराज की हत्या हो गई थी। आरुषि की मां नूपुर और पति डॉक्टर राजेश तलवार पर बेटी और नौकर की हत्या के अलावा सबूतों के साथ छेड़खानी का आरोप है। सीबीआई की विशेष अदालत के वॉरंट जारी करने के बाद पुलिस ने नूपुर को 30 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। नूपुर पर अदालत के समन को अनदेखा करने का भी आरोप था।
इस हाई प्रोफाईल मामले में नया मोड़ तब आ गया जब सीबीआई ने अदालत को बताया कि गवाह यूपी पुलिस के सब-इंस्पेक्टर जगबीर सिंह को चार दिन पहले ट्रक ने कुचल दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई। आज जगबीर का बयान दर्ज किया जाना था। जगबीर पुलिस की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने नोएडा के इस चर्चित हत्याकांड की शुरुआती जांच की थी। उनकी मौत से अब तक इस मामले में कुछ खास नहीं कर पाई सीबीआई की जांच प्रभावित होने की आशंका है।२००८ में हुए इस मर्डर की

नुपुर तलवार ने जेल से बाहर आज शाम जमानती सांस ली


जाँच ने कई मौड़ लिए हैं|यूं पी पोलिस के बाद सी बी आई ने इसमें हाथ डाला |