Ad

न्युयोर्क में अंधाधुंध गोलीबारी से छह लोग मारे गए

अमरीका के न्यूयॉर्क शहर की ऐतिहासिक एम्पायर स्टेट बिल्डिंग के पास हुई गोलीबारी में कम से कम छ लोगों के मारे जाने की खबर है, हमलावर भी मारा गया है |
शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक एक व्यक्ति ने ये गोलियां चलाई जिसे बाद में पुलिस ने मार दिया है.
एक युवती को भी गोली लगी जिसके बाद वो जमीन पर गिर गई. बी बी सी और सी एन एन के अनुसार एम्पायर स्टेट बिल्डिंग न्यूयॉर्क के सबसे मशहूर पर्यटनों स्थलों में से एक है. 1,453 फुट ऊंची इस गगनचुंबी इमारत को हर साल लगभग चालीस लाख पर्यटक देखने आते हैं.न्यूयॉर्क शहर के एम्पायर स्टेट बिल्डिंग के सामने शुक्रवार को एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलबारी कर पांच लोगों की जान ले ली। बाद में पुलिस ने उसे मार गिराया।
गोलबारी की सूचना मिलते ही पुलिस ने सुबह नौ बजे एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की घेराबंदी की।
एजेंसी के मुताबिक़ गोलीबारी फिफ्थ एवेन्यू और पश्चिमी 34वीं गली में हुई।
अग्निशमन विभाग का आकस्मिक दस्ता कुछ ही मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गया।
इस घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और तीन या चार अन्य नागरिक घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने अकारण गोलीबारी करने वाले शख्स को मार गिराया