Ad

पँजाब की राजनीति में जीएसटी फिर उछला

(अमृतसर,पँजाब) अकालियों को आखिरकार पँजाब में कैप्टेन सरकार के खिलाफ #GST के रूप में मुद्दा मिल गया
अब विपक्ष में बैठा #शिरोमणिअकालीदल इसे २१ अक्टूबर को होने जा रहे चार सीटों के लिए #उपचुनावों मे भुना पायेगा?
#एसजीपीसी + #एसऐडी के बाद अब केंद्रीय मंत्री #हरसिमरतकौरबादल ने भी पवित्र लंगर पर दी गई GST को रिफंड ना करने पर कैप्टेन पर धर्म के प्रति वादाखिलाफी का आरोप लगाया है
गौरतलब है के पँजाब विधान सभा मे मुख्यमंत्री #कैप्टेनअमरिन्दरसिंह ने वायदा किया था के सिखों की सर्वोच्च संस्था द्वारा स्वर्ण मंदिर,/ श्री हरमंदिर साहिब छकाया जा रहा धार्मिक लंगर की सामग्री पर दिए जा रहे #जीएसटी का रिफंड दिया जाएगा अब यह राशि 3 करोड़ ₹ तक जा पहुंची है
केंद्र द्वारा धार्मिक लंगर पर एस जी पी सी को अपने हिस्से की राशि रिफंड करके अपनी सकारात्मक स्थिति स्पष्ट कर दीगई है लेकिन राज्य में कांग्रेस की सरकार की तरफ से इसके भुगतान का कोई प्रयास नही दिख रहा Punjab Govt