Ad

पाकिस्तानी वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर आतंकवादी हमले में बाल बाल बचे

आतंकवाद से पीड़ित पाकिस्तान में अब राजनीतिकों के साथ पत्रकारों को भी निशाना बनाया जाने लगा है|ऐसे ही एक हमले में वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर आज बाल-बाल बचे।पाकिस्तान न्यूज चैनल के संपादक हामिद मीर की कार के नीचे आतंकियों ने आधा किलो बम प्लांट किया|आतंकियों ने बम को उस वक्त प्लांट किया जब हामिद मीर बाजार गए थे गनीमत यह रही कि समय रहते ही हामिद मीर के ड्राइवर ने इस बम को देख लिया। । हामिद जियो न्यूज के संपादक हैं और उन्हें पाकिस्तान की पत्रकारिता का सबसे बड़ा चेहरा माने जाता है। पाकिस्तान सुरक्षा एजेंसियों ने बम को डीफ्यूज कर दिया।
हामिद पाकिस्तानी पत्रकारिता का सबसे जाना पहचाना चेहरा रहे हैं इसलिए आतंकियों की मंशा को साफ समझा जा सकता है हामिद मीर पिछले कई सालों से आतंकवादियों के निशाने पर रहे हैं. सरकार की जनविरोधी नीतियों का खुल कर विरोध करने वाले हामिद मीर दुनिया के अकेले पत्रकार हैं, जिन्होंने 9/11 के बाद कई बार
ओसामा बिन लादेन का इंटरवियु लिया था 46 वर्षीय हामिद मीर पिछले कई सालों से मीडिया में सक्रिय हैं और उन्होंने कई महत्वपूर्ण रिपोर्टिंग की है
इस घटना के बाद हामिद मीर ने कहा है कि दहशत के सहारे उन्हें डराने की कोशिश पहले भी हुई है लेकिन वे अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लोकतंत्र को बचाने की उनकी कोशिश जारी रहेगी. हामिद मीर पर इससे पहले भी कई बार हमले की कोशिश हुई हैं. यहां तक कि उनके परिवारजनों को भी निशाना बनाया गया है.