Ad

पाकिस्तान की सेना के अमानवीय कृत्य के विरुद्ध मेरठ में आक्रोश का ज्वार

पाकिस्तान की सेना के अमानवीय कृत्य के विरुद्ध मेरठ में आक्रोश का ज्वार

जम्मू काश्मीर के मंधेर सीमा पर पाकिस्तान सेना की बलूच टुकड़ी द्वारा दो भारतीय लांस नायक को अमानवीय यातनाएं देकर उनकी नृशंस हत्या कर दी थी उससे पूरे देश में उबाल है|मेरठ में भी अज अनेको संस्थाओं ,संगठनों द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध आपने आक्रोश को व्यक्त किया और शहीदों को श्रधान्जली दी |
आई एम् ऐ की मेरठ शाखा के सदस्यों ने चौधरी चरण सिंह पार्क में २ मिनट्स का मौन रख कर पाकिस्तान द्वारा मारे गए सैनिकों को श्रधान्जली दी | डाक्टर तनुराज सिरोही, एस एस शर्मा जे वी चिकारा,बी पी सिंघल,वी पी कटारिया,शांति स्वरुप,आर पी सिंह,विरोत्तम तोमर ऐ पंवार आदि शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक उपस्थित थे|
भाजपा की मेरठ इकाई ने भी पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब देने की मांग के साथ प्रदर्शन किया और पाकिस्तान का पुतला फूँका|एच पाल,अशोक त्यागी,अजित सिंह,समीर चौहान,सचिन भाट्टी,पवन जैन,अमित,संजीव,योगेश,विकास,अंकित,संदीप,राजेन्द्र शिव कुमा,जीतेन्द्र,मोनू,कपिल अदि ने भाग लिया|
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के देवेन्द्र तोमर ने भी पाकिस्तान के अमानवीय कृत्य की भर्त्सना की है एन ऐ एस के छात्रों ने भी ईवज चोराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंक कर अपने आक्रोश को व्यक्त किया|गौरतलब है की पाकिस्तान की सेना ने मंधेर में दो भारतीय सैनिकों को यातनाएं देकर उनके शरीर को म्युतीलेट [क्षक्त विक्षत ] कर दिया था यह अन्तराष्ट्रीय युद्ध नियमों के विरुद्ध है और अमानवीय है

Comments

  1. This is certainly awesome!