Ad

पाकिस्तान में उत्पीडन के कारण हिन्दुओं की आबादी मात्र २% रह गई है

देश का विभाजन होने के बावजूद भी अभी तक हिन्दुओं का पाकिस्तान में उत्पीडन और वहां से पलायन रुका नहीं है | १९४७ में विभाजन के समय १५% आबादी हिन्दुओं की थे वहां अब मात्र यह २% ही रह गई है| आज भी अटारी बार्डर पर अनेकों हिन्दू परिवार भारत में प्रवेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं|
दुकानों में लूटपाट, मकानों पर हमले, लड़कियों के अपहरण और महिलाओं को जबरन इस्लाम कबूल करवाने की घटनाओं के बाद तमाम हिंदू पाकिस्तान से पलायन कर रहे हैं। उधर प्रधानमंत्री के आंतरिक मामलों के सलाहकार रहमान मलिक ने भारत द्वारा हिंदू परिवारों को वीजा जारी करने को एक साजिश बताया है।
पाकिस्तान के मुख्य समाचार पत्र डॉन के मुताबिक आंतरिक मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार मलिक ने कहा है कि 250 हिंदू परिवारों को भारतीय उच्चायोग द्वारा वीजा जारी किया जाना एक साजिश है। मलिक, सिंध और बलूचिस्तान से हिंदू परिवारों के भारत पलायन पर पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। इन हिंदू परिवारों ने शिकायत की थी कि उनकी दुकानें लूट ली गईं, मकानों पर हमले किए गए और महिलाओं को इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया गया।अभी एक टीवी चेनल पर हिन्दू पुरुष का धर्मांतरण लाईव टेलेकास्ट किया गया था
श्रीमलिक ने लाहौर में कहा कि सरकार ने जैकोबाबाद के हिंदुओं को भारत जाने से रोक दिया है।
सत्यापन पूरा होने के बाद उन्हें भारत जाने की अनुमति दे दी जाएगी। रिपोर्ट में मलिक के हवाले से कहा गया है, “भारतीय उच्चायोग को बताना चाहिए कि उसने उन्हें वीजा क्यों दिया है।” लगभग 100 हिंदू परिवारों ने रोके जाने के विरोध में इस हफ्ते की शुरुआत में भारत से सटी वाघा सीमा पर प्रदर्शन किया था।
बड़े पैमाने पर हिंदू परिवारों के भारत पलायन के बाद सरकार ने धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा चुस्त करने का निर्णय लिया है। सिंध के मुख्यमंत्री सैयद कायम अली शाह ने आबकारी मंत्री मुकेश कुमार चावला को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।
मालूम हो कि सिंध प्रांत में असुरक्षा के कारण सात हिंदू परिवार बुधवार को जकोबाबाद से भारत पलायन कर गए। इनमें पुरुषों, महिलाओं व बच्चों सहित कुल 90 लोग शामिल थे। ये सभी हिंदू रेल गाड़ी से रवाना हुए। बड़ी संख्या में उनके रिश्तेदारों व समुदाय के लोगों ने उन्हें जैकोबाबाद रेलवे स्टेशन पर विदाई दी। लाहौर पहुंचने के बाद भारत में प्रवेश करने की इच्छा के साथ वे वाघा सीमा पहुंचे।
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब छह महीने पहले इसी इलाके से 52 हिंदू परिवार भारत पलायन कर गए थे। जैकोबाबाद के पुलिस अधिकारी मोहम्मद युनूस ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है और हिंदू समुदाय के लोग भारत में बसने नहीं, बल्कि धार्मिक अनुष्ठान करने जा रहे हैंइन तीर्थ यात्रियों ने लम्बे समय के लिए वीजा माँगा है|

Comments

  1. Between me and my husband we’ve owned more MP3 players over the years than I can count, including Sansas, iRivers, iPods (classic & touch), the Ibiza Rhapsody, etc. But, the last few years I’ve settled down to one line of players. Why? Because I was happy to discover how well-designed and fun to use the underappreciated (and widely mocked) Zunes are.

  2. I simply want to mention I am beginner to blogs and seriously loved your web-site. Likely I’m planning to bookmark your blog . You definitely have impressive articles and reviews. Appreciate it for revealing your web site.

  3. dating says:

    I have a song [mp3 file] and i want it to automatically play when you enter my wordpress blog. On all the pages if possible but preferably just on the homepage if simpler. I’m new to wordpress so it might be tough but if anyone can confirm it’s possible and perhaps tell me how it would be greatly appreciated.. . Also i installed firebug if that’s any help..