Ad

पीएम ‘मोदी’ ने षड्यन्त्र के शिकार हुए नरसिंह को तनावमुक्त होकर ओलिंपिक में जाने को प्रेरित किया

[नयी दिल्ली]पीएम मोदी ने षड्यंत्र के शिकार हुए पहलवान नरसिंह यादव को तनावमुक्त होकर ओलिंपिक में जाने को प्रेरित किया |
नाडा से डोपिंग में दोषमुक्त होने पर नरसिंह यादव ने आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की
सरकार ने आज राज्यसभा में घोषणा की कि भारतीय पहलवान नरसिंह यादव को नाडा ने डोपिंग आरोपों से बरी कर दिया है।
युवा एवं खेल मामलों के मंत्री विजय गोयल ने आज उच्च सदन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी :नाडा: ने 74किग्रा वर्ग के पहलवान नरसिंह यादव को डोपिंग के आरोपों से बरी कर दिया है।
उन्होंने कहा कि नाडा ने माना है कि इस मामले में नरसिंह यादव साजिश का शिकार हुआ है।
गोयल की इस घोषणा का सदस्यों ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया। उपसभापति पी जे कुरियन ने भी इसे सुखद समाचार बताते हुए इसका स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि नाडा द्वारा नरसिंह को डोपिंग प्रकरण से बरी कर देने से उनका रियो ओलंपिक जाने का रास्ता साफ हो गया है।
इससे पहले परीक्षण में नरसिंह को प्रतिबंधित पदार्थ मिथानाडाइनोन का पाजीटिव पाया गया था जिसके बाद इस पहलवान ने दावा किया था कि उसके खिलाफ साजिश की गयी है।