Ad

पुणे में धमाको की संख्या पांच हुई =महाराष्ट्रा और दिल्ली में अलर्ट घोषित

पुणे में सीरियल धमाको की संख्या पांच हो गई है पांचवा बम निष्क्रिय करते समय फटा मगर कोई हानि का समाचार नहीं है है|रक्षा बंधन की पूर्व संध्या और रमजान में हुए ये धमाके चिंता का विषय हैं| छठा अलाईव बम भी मिला है
पुणे में आज शाम आठ से नौ बजे के बीच जंगली महाराज [जे एम्] रोड पर अलग अलग स्थानों पर पांच धमाके हुए | लो डेंसिटी के इन धमाकों में एक व्यक्ति के घायल होने का समाचार फ्लेश हुआ है | चौथा धमाका गरवारे चौक पर हुआ है \मुम्बई की ऐ टी एस मौके पर पहुँच गई है |महाराष्ट्रा कोटे से बनाये गए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के गृह प्रदेश में यह धमाके अपने आप में सत्ता को एक चुनौती है |बेशक प्रथम द्रष्टया इन्हें आतंकवादी घटना से इंकार किया जा रहा है मगर पेनिक भय फैलाने को यह पर्याप्त है |
आज शाम आठ बजे छत्रपति शिवाजी रोड पर बाल गंगाधर थियेटर के बाहर,मेक्डोनाल्ड के बाहर और देना बैंक के ऐ टी एम् के बाहर एक साईकल पर धमाके हुए हैं|कचरे के डिब्बे में धमाका हुआ बताया जा रहा है|एक धमाके के समीप अन्ना हजारे के समर्थक अनशन कर रहे थे | फास्ट फ़ूड मेक्डोनाल्ड पर भी अच्छी खासी भीड़ रहती है लेकिन किसी बड़े नुक्सान की खबर नहीं है छठा बम भी मिला है मगर उसे समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया है
बताया जा रहा है की आज गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को पुणे जाना था अगर यह आतंकवादी षड्यंत्र है तो यह व्यवस्था के लिए चेतावनी हो सकता है

Comments

  1. *laugh* Nice test, fella!