Ad

बाबा को बवाना के बजाये आंबेडकर स्टेडियम ले जाया गया

बाबा राम देव को आज शाम लगभग सवा छह बजे बवाना के बजाये आंबेडकर स्टेडियम ले जाया गया है|
भारी हुजूम जे साथ साथ चलने से बवाना जाना मुश्किल हो गया | चार घंटे में केवल चार सौ मीटर का ही रास्ता तय हो पाया
रास्ते भर में अनेक मार्गों पर ट्रेफिक जाम हो गया |
बाबा को पोलिस द्वारा बस के नीचे उतरने को कहा गया तब उन्होंने बस से नीचे उतरने से मना कर दिया |बाबा ने अपने समर्थकों के लिए भी बस की मांग शुरू कर दी |इस पर स्थिति बिगड़ती देख कर दिल्ली पोलिस द्वारा बाबा को समीप के आंबेडकर स्टेडियम में जाने की घोषणा हुई जिसे बाबा ने स्वीकार कर लिया |
स्टेडियम के बाहर बाबा ने पहले अपने समर्थको कप स्टेडियम के अन्दर जाने के लिए कहा बाबा का कहना था की अगर पहले वोह स्वयम स्टेडियम के अन्दर चले गए तब उन सबके लिए अन्दर जाना मुश्किल हो जाएगा|
अब इतनी बड़ी संख्या में समर्थकों द्वारा गिरफ्तारी देने से आंबेडकर स्टेडियम में बनाई गई अस्थाई जेल में व्यस्थाओं की अव्यवस्थाएं भी हावी रहेंगी जिससे सरकार की किरकिरी होने की संभावनाएं बढ जायेंगी|बाबा और उनके समर्थक पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जेल में अपना पांच दिन का अनशन तोड़ेंगे |ऐसे में इतने जल्दी जेल प्रशासन द्वारा व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह लगाने शुरू हो गए हैं|
संभवत इसी सब कारणों से बाबा राम देव के चहेरे पर विजयी भाव साफ़ टूर पर देखे जा सकते थे|
बाबा राम देव को आज दिल्ली पोलिस द्वारा दोपहर लगभग पौने दो बजे रंजीत सिंह फ्लाई ओवर के समीप से धारा १४४ के अंतर्गत हिरासत में लिया गया था |और डी टी सी की बस में बवाना राजीव गांधी स्टेडियम अस्थाई जेल में ले जाना शुरू किया गया मगर उनके हज़ारों [बाबा के अनुसार ५००००]समर्थकों के कारण चार घंटे में बमुश्किल ४०० मीटर दूरी तक ही लेजाया जा सका है|बस के अन्दर नहीं वरन बस की छत पर है और बार बार इलेक्ट्रिक मीडियाको संबोधित करने के साथ ही जुलुस में शामिल समर्थकों को शान्ति बनाए रखने की अपील करते जा रहे हैं|समर्थकों की भीड़ को देखते हुए शांति व्यवस्था और डिसिप्लिन को देखते हुए पोलिस भी जबरदस्ती से बचती दिख रही है |ऐसा लगता है की अपनी गिरफ्तारी का यह अभियान स्वयम बाबा द्वारा ही संचालित किया जा रहा है|
इसी बीच जनार्दन दिवेदी के बाद संसदीय कार्यों के राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने भी बाबा के अभियान की आलोचना की है और कहा है की बी जे पी के छह साल के राज्य में ४८ रुपये भी ब्लेक मणि नहीं लई जा सकी जबकि यूं पी ऐ की सर्कार अब तक ४८ लाख करोड़ रुपये ला चुकी है इसके बावजूद भी कांग्रेस को ही दोषी ठहराया जा रहा है|
उधर बाबा हिरासत से ही बस के ऊपर बैठे बैठे दिल्ली के २५० किलो मीटर के एरिया के निवासियों को इस जुलुस में शामिल होने का आह्वाहन भी करते जा रहे हैं|