Ad

बाबा को बवाना ले जारही बस अब तक चार घंटे में चली ४०० मीटर

बाबा राम देव को आज दिल्ली पोलिस द्वारा दोपहर लगभग पौने दो बजे रंजीत सिंह फ्लाई ओवर के समीप से धारा १४४ के अंतर्गत हिरासत में लिया गया था |और डी टी सी की बस में बवाना राजीव गांधी स्टेडियम अस्थाई जेल में ले जाना शुरू किया गया मगर उनके हज़ारों [बाबा के अनुसार ५००००]समर्थकों के कारण चार घंटे में बमुश्किल ४०० मीटर दूरी तक ही लेजाया जा सका है|बस के अन्दर नहीं वरन बस की छत पर है और बार बार इलेक्ट्रिक मीडियाको संबोधित करने के साथ ही जुलुस में शामिल समर्थकों को शान्ति बनाए रखने की अपील करते जा रहे हैं|समर्थकों की भीड़ को देखते हुए शांति व्यवस्था और डिसिप्लिन को देखते हुए पोलिस भी जबरदस्ती से बचती दिख रही है |ऐसा लगता है की अपनी गिरफ्तारी का यह अभियान स्वयम बाबा द्वारा ही संचालित किया जा रहा है|
इसी बीच जनार्दन दिवेदी के बाद संसदीय कार्यों के राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने भी बाबा के अभियान की आलोचना की है और कहा है की बी जे पी के छह साल के राज्य में ४८ रुपये भी ब्लेक मणि नहीं लई जा सकी जबकि यूं पी ऐ की सर्कार अब तक ४८ लाख करोड़ रुपये ला चुकी है इसके बावजूद भी कांग्रेस को ही दोषी ठहराया जा रहा है|
उधर बाबा हिरासत से ही बस के ऊपर बैठे बैठे दिल्ली के २५० किलो मीटर के एरिया के निवासियों को इस जुलुस में शामिल होने का आह्वाहन भी करते जा रहे हैं|