Ad

बाबा रामदेव के पास २२५ सांसदों का समर्थन

योग गुरु बाबा रामदेव ने अज अपने उपवास के तीसरे दिन यह दावा किया है कि उनको 225 सासदों का समर्थन हासिल है।
असम, आध्र, गोवा, गुजरात आदि प्रदेशों के काग्रेस सासदों ने भी उन्हें लिखित में उनके मुद्दों पर समर्थन दिया है। रामदेव ने कहा कि वह सासदों का यह समर्थन पत्र राष्ट्रपति को सौंपेंगे। इस बीच, रामदेव ने दूसरे राजनीतिक दलों से से भी चुप्पी तोड़ने और अपना रुख साफ करने को कहा।
उन्होंने शुक्रवार को ही साफ कर दिया था कि यदि सरकार इन तीन दिनों में कोई बड़ा फैसला नहीं करती है तो वह अपना आदोलन 14 अगस्त तक आगे बढ़ा देंगे। लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी रणनीति का खुलासा नहीं किया है। यदि सरकार अपने रुख पर अडिग रही तो 14 अगस्त के बाद उनका विरोध प्रदर्शन तेज हो जाएगा।और महाक्रांति होगी |
रामदेव ने कहा कि सरकार के पास उन लोगों के नामों की सूची है जिन्होंने विदेश में काला धन जमा कर रखा है। लेकिन सरकार अपने अड़ियल रवैये से उन लोगों को बचाने में लगी हुई है।
सरकार ने भी काला धन निकासी के लिए किये जा रहे दो साल के प्रयासों के विषय में जानकारी रिलीज की है
भाजपा भी बाबा के आन्दोलन के साथ खड़ी नज़र आने लगी है|