Ad

बाबा राम देव ने आज पैनी की जबान की धार

इसे बुझते दीपक की लौ की आख़री चमक कहना अभी जल्दबाजी होगा मगर भ्रष्टाचार और कालेधन के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे बाबा रामदेव ने आज अपने इशारों की धार भी पैनी करनी शुरू कर दी है|आज सुबह बाबा ने पहली बार इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है।
आंदोलन के आज तीसरे दिन रामदेव ने कहा कि 15 अगस्त को लालकिले पर तिरंगा फहराया जाएगा लेकिन ये तिरंगा जब ईमानदार हाथों से फहराया जाता है तो इसका सम्मान बढ़ता है लेकिन जब ये तिरंगा बुरे हाथों में जाता है तो इसका अपमान होता है।
मालूम हो कि बाबा रामदेव के आंदोलन का पहला चरण आज शाम को पूरा होगा और आज शाम को वो आगे की रणनीति का ऐलान करेंगे। लेकिन इससे पहले ही रामदेव ने पीएम पर हमला बोलकर संकेत दे दिए हैं कि वो आगे और तेज हल्ला बोलेंगे
गौरतलब है की बाबा राम देव ने यौग सिखाते सिखाते काले धन के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ मौर्चा खोला हुआ है इनके सहयोगी आचार्य बाल कृष्ण को पासपोर्ट मामले में जेल में डाल दिया गया है |इससे पूर्व भी बाबा के ऐसे ही एक आन्दोलन को पोलिस लाठी चार्ज से कुचल दिया गया था