Ad

बिजली विभाग में बेलगाम भ्रष्टाचार के खिलाफ ठेकेदार ने भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन किया

corruption 1बिजली विभाग में बेलगाम भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ने के लिए ठेकेदार ने भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन किया |
८ जनवरी को बिजली ठेकेदार ने एमडी पश्चिमांचल ऑफिस पर अनशन किया और भीख मांगी
कराये गए कार्यो का भुगतान न होने के विरोध में आये ठेकेदारों की पुलिस से जमकर झड़प भी हुई।
बागपत में ऊर्जा निगम के कार्य करने वाली फर्म रूहेला ट्रेडर्स के मालिक गुरुचरणरूहेला गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे एमडी ऑफिस पर पहुंचे। हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगी। ठेकेदारों की पुलिस से झड़प हुई। असंतुष्ट ठेकेदारों द्वारा बताया गया कि एमडी पश्चिमांचल ऑफिस में ठेकेदारों का शोषण किया जा रहा है भुगतान नहीं किया जा रहा है। गुरुचरण के अनुसार पांच साल से भुगतान नहीं किया जा रहा है। हाल ही में नियुक्त हुए मुख्य अभियंता बीएम कोहली व अन्य अफसरों ने एक माह में सभी मुद्दों का समाधान करने की घोषणा की। इसके बाद ठेकेदारों का प्रदर्शन और अनशन समाप्त हुआ।