Ad

बैसाखी पर सिख तीर्थों की रेलगाड़ी से यात्रा रु 19999/-में

बैसाखी पर सिख तीर्थों की यात्रा रु 19999/-में 11 दिन/10 रातों की सभी समावेशी यात्रा 5 अप्रैल, 2023 को लखनऊ से शुरू होगी और 15 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब और श्री हरमंदिर साहिब, बठिंडा में श्री दमदमा साहिब जैसे सिख स्थानों की यात्रा है नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में
 गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब और पटना में गुरुद्वारा श्री हरमंदरजी साहिब। इस स्पेशल ट्रेन में 678 श्रद्धालु सफर कर सकते हैं