Ad

ब्यान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया =शिव पाल यादव

उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री शिवपाल यादव ने अपने पहले दिए चोरी सम्बन्धी ब्यान से पलट कर आज कहा है की उनके बयानको आधा अधूरा और तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है|
गौर तलब है की बीते दिन शिव पाल सिंह यादव ने एक मीटिंग के दौरान किसी संदर्भ में कहा था कि मेहनत करने पर थोड़ी बहुत चोरी चल सकती है मगर लूट नहीं चलेगी|इस बात को मीडिया ने जम कर उछाला|बसपा ने तो मंत्री से माफ़ी या फिर इस्तीफे कि मांग करनी शुरू कर दी|
खबर छापी गई है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री शिवपाल यादव ने अफसरों को सलाह दी है कि यदि वे मेहनत से काम करते हैं तो थोड़ी-बहुत चोरी कर सकते हैं , लेकिन लूटने की अनुमति नहीं है।
एटा में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान शिवपाल ने कहा कि मैंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से कहा है कि वे अगर आप मेहनत करते हो तो थोड़ी चोरी कर सकते हो, लेकिन डाकुओं जैसा बर्ताव न करें
इस ब्यान से पलटते हुए पी डब्लू डी मंत्री ने अज प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि मीटिंग में बहस चल रही थी मीडिया को मना करने के बावजूद भी कुछ लोग अन्दर घुस गए और आधी अधूरी खबर ले कर निकल आये किसी पदाधिकारी से पुष्ठी तक नहीं की गई|
उन्होंने बताय की पुरानी सरकार में भ्रष्टाचार पर चर्चा हो रही थी उस काल में हुई लूट के सन्दर्भ में यह कहा गया था इसके साथ ही इस सरकार के कार्यकाल में १००%काम भी मांगा गया था |अब जब १००% काम माँगा जा रहा है तब चोरी की गुंजाईश कहाँ रह जाती है| उन्होंने कहा की सपा सारकार में चोरी लूट के लिए कोई जगह नहीं है काम इमानदारी से किये जायेंगे |