Ad

भारतीय एयर लाइन्स ने सामोआ की नक़ल करके यात्रिओं का वजन तौला तो समझो घाटा ही घाटा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक थोडा मौटा हवाई यात्री

ओये झल्लेया ये एयर लाइन्स वालों को क्या घरेड पड़ गई है कि अब ये लोग हमारे वजनको तोल कर टिकट वसूलेंगे | यारा अमेरिकी एयर लाइन्स से जुडी समोआ एयर लाइन ने तो सीट गिनने के बजाय वजन तोलना भी शुरू कर दिया| अभी तक तो सामान[ लगेज] ही तौला जाता था अब हमें भी वजन के हिसाब से जाना जाएगा |ओये अगर हसाड़े मुल्क में ये लागू हो गया तो समोसे भी सोच समझ कर ही खाने होंगे

 भारतीय एयर लाइन्स ने यात्रिओं का वजन तौला तो समझो घाटा ही घाटा

भारतीय एयर लाइन्स ने यात्रिओं का वजन तौला तो समझो घाटा ही घाटा

झल्ला

बाऊ जी ये एयर लाइन्स वाले अपने प्रॉफिट के हिसाब से उड़ते हैं चूंकि फ्लाईट्स वजन के हिसाब से ही तेल[ऐ टी ऍफ़] पीती हैं और समोआ नामक मुल्क में मौटे यात्रिओं की संख्या कुछ ज्यादा ही हैं इसीलिए वहां इस एयर लाइन को प्रॉफिट हो सकता है| लेकिन हसाड़े मुल्क में ऐसे यात्री कम उड़ान भरते हैं|बच्चे और जवान ज्यादा उड़ते रहते हैं ऐसे में अगर यहाँ वजन तोला गया तो इन कंपनियों को घाटा ही घाटा झेलना पडेगा|