Ad

भारतीय किक्रेट नियंत्रण बोर्ड पर 201.36 करोड़ रुपये का आयकर बकाया

भारतीय किक्रेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा 347.06 करोड़ रुपये का भुगतान करने के बाद भी अभी तक पर 201.36 करोड़ रुपये का आयकर बकाया है|
बोर्ड को कुल 548.42 करोड़ रुपये का आयकर देना था .
वित्त राज्य मंत्री एस एस पलानीमणिक्कम ने गुरुवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी| वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोती लाल वोरा के एक सवाल के लिखित जवाब में मंत्री ने कहा कि 18 अप्रैल 2012 के आंकड़ों के अनुसार बीसीसीआई को 548.42 करोड़ रुपये बतौर आयकर देने थे, जबकि उसने 347.06 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है और उस पर अभी भी 201.36 करोड़ रुपये का बकाया है|यह तब है जब की बी सी सी आई के पधाधिकारी सरकार में अहम पद पर हैं|
मंत्री ने बताया कि करों की वसूली एक सतत प्रक्रिया है और विभाग द्वारा उत्पन्न मांगों की वसूली के लिए उचित उपाय किए गए हैं.