Ad

भारतीय रुपये के बाद अब शेयर्स का रुख भी नीचे हुआ :निजी एयर लाइन्स के शेयर्स भी उड़ान नही भर पाए

भारतीय रुपये के बाद अब शेयर बाज़ार के ग्राफ का तीर भी नीचे जाने लगा है|रुपये की चमक अमेरिकन डालर के मुकाबिले ४० पैसे तक फीकी पड़ने के साथ निजी एयर लाइन्स के शेयर्स भी उड़ान नहीं भर सके| आज सुबह की शुरुआती दौर में भारतीय रूपया ५९ .६७ पर दिखाई दिया|इससे बेशक अमेरिका में पेट्रोल डीजल के भावों में राहत देखी गई तो भारत में अनेकों छेत्रों में इसके विपरीत प्रभाव दिखाई देंगे|
जेट एयर वेज़ के बी एस ई शेयर्स ४५९.८० के पूर्व क्लोजर के मुकाबिले आज सुबह ४५९.५० पर खुले और ४५०.३५ तक जा गिरे|एन एस ई में भी ०.५३%की गिरावट देखी गई|
स्पाइस जेट ने पिछले ३० दिनों में एन एस ई में कोई ट्रेडिंग नही की है |बी एस ई में २७.९० के पुराने क्लोजर के मुकाबिले २७.८५ पर खुले शेयर्स २६.९५ पर देखा गया|

J