Ad

भारतीय विदेश मंत्रालय की कूटनीति को धत्ता बताते हुए आज मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद को हिरासत में ले लिया गया

भारतीय विदेश मंत्रालय की कूटनीति को धत्ता बताते हुए आज मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद को हिरासत में ले लिया गया

भारतीय विदेश मंत्रालय की कूटनीति को धत्ता बताते हुए आज मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद को हिरासत में ले लिया गया

भारतीय विदेश मंत्रालय की कूटनीति को धत्ता बताते हुए आज मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद को हिरासत में ले लिया गया |भारतीय विदेश मंत्रालय की कूटनीति को धत्ता बताते हुए आज मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद को हिरासत में ले लिया गया है| इससे पूर्व बताया गया था कि मालदीव की वर्तमान सरकार और भारतीय डिप्लोमेट्स के बीच अंडर स्टेंडिंग बन गई थी जिसके चलते भारतीय दूतावास में ग्यारह दिन शरण लेने के बाद नशीद बाहर निकले थे| नशीद पर चीफ जज को हिरासत में लेने के आदेश दिए थे इन्हें उनके निवास से हिरासत में लिया गया है|यह खबर सारे टीवी चैनल्स पर दिखाई जा रही है |इस प्रकार से हिरासत में लिए जाने से उन्हें सितम्बर में होने वाले चुनावों से बाहर रखा जा सकता है और नशीद की जान को भी खतरा बताया जा रहा है||अगर थोड़ा इतिहास में नज़र डाले तो इसी प्रकार की कूटनीति बँगला देश में भी असफल हो चुकी है उस समय इस गलती का खामियाजा शैख़ मुजीबुर्र रहमान की जान से चुकाया गया था |