Ad

भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई तो लड़ी जा सकती है मगर इस बुराई का जडमूल विनाश नहीं किया जा सकता

भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई तो लड़ी जा सकते है मगर इस बुराई का जडमूल विनाश नहीं किया जा सकता|ये विचार आज एच टी सम्मिट में तीन राज्यों के युवा न्रेतत्व ने व्यक्त किये नई दिल्ली स्थित ताज पैलेस में आयोजित एच टी सम्मिट में जे एंड के के मुख्य मंत्री ओमर अब्दुल्लाह यूं पी के सी एम् अखिलेश यादव और पंजाब के उपमुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल ने लगभग एक सी स्वर में भ्रष्टाचार को पूर्णतय समाप्त किये जाने में असमर्थता जताई|
मंचासीन एंकर द्वारा भ्रष्टाचार के खात्मे के विषय में पूछे गए एक सवाल के जवाब में ओमर अब्दुल्लाह ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ी जा सकती है और लड़ी जा रही है मगर इसे पूरीतरह से समाप्त नहीं किया जा सकता|बादल ने इसी विचार को आगे बढ़ाते हुए कहा पंजाब में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए किये जा रहे प्रयासों के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को तब तक समाप्त नहीं किया जा सकता जब तक आम आदमी की सरकार पर निर्भरता को समाप्त नहीं किया जाता|उन्होंने बताया कि इस दिशा में पंजाब में एफिडेविट की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है+लैंड रिकार्ड को ऑन लाईन कर दिया गया है+आर टी ओ के स्थान पर अब दुकान दार स्वयम वाहन के पंजीकरण संख्या और नंबर मुहैय्या करवाता है|उन्होंने सरकार पर निर्भरता को कम करने के लिए आउट सोर्सिंग की वकालत भी की | मंच के नीचे से पूछे गए एक पत्रकार द्वारा पूछे गएराज्य सम्बन्धित एक प्रश्न के उत्तर में इस युवा नेता ने मीडिया को निशाने पर ले लिया उन्होंने कहा कि मीडिया को पेड न्यूज चाहिए +पॅकेज चाहिये इसीलिए भ्रष्टाचार को बढावा देने के लिए मीडिया भी जिम्मेदार है|

भ्रष्टाचार का जडमूल विनाश नहीं किया जा सकता


उत्तर प्रदेश के युवा सी एम् ने इसी प्रश्न के उत्तर में बादल और केन्र सरकार पर चुटकी ली |उन्होंने कहा कि पंजाब की जो प्रोग्रेस दी गई है वह बहुत छोटे छोटे भ्रष्टाचार से सम्बंधित हैं ऐसे प्रयास तो यूं पी में भी किये जा रहे हैं मगर बड़े भ्रष्टाचार तो वोह हैं जिनके खिलाफ दिल्ली में आये दिन राष्ट्रीय ध्वज उठाये जा रहे हैं|इसीलिए भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई तो लड़ी जा सकती है मगर इसे पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता |इसी मुद्दे को लेकर सी एम् के चाचा शिव पाल यादव के ब्यान का उल्लेख किया गया जिसमे कहा गया था कि छोटे मोटी चोरी की जा सकती है इसके जवाब में सी एम् ने अपने चाचा का बचाव करते हुए कहा की मीडिया ने उन्हें मिस कोट किया है| उन्होंने चोरी नहीं बल्कि कामचोरी कहा था|इस पर उनके साथ ही बैठे ओमर अब्दुल्लाह ने चुटकी लेते हुए कहा कि शुक्र है कि अकेले ओमर के चाचा ही मिस्कोट नहीं किये जा रहे|गौरतलब है कि अभी हाल ही में ओमर के चाचा पर भी सरकार विरोधी बयाँ देने से सरकार कि किरकिरी हुई थी|
बताते चले कि वर्तमान में आये दिन भ्रष्टाचार के एक से बढ कर एक आरोप सरकार पर लगाये जा रहे हैं और उनका विरोध भी हो रहा है|बीते दिन अन्तराष्ट्रीय व्यापारी संस्था वाल मार्ट ने भी भारत में व्यापार करने के लिए घूस मांगे जाने का आरोप लगा दिया है |सरकार द्वारा केवल इन्हें नकार कर दूसरों का विरोध ही किया जा रहा है संभवत इसी को लेकर अखिलेश यादव ने टिपण्णी की है|