Ad

मंगोलिया और फिजी के नेताओं को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत पाकिस्तान में अभी लम्बी लड़ाई लड़ी जानी है मगर मंगोलिया और फिजी में भ्रष्ट मंत्रियों को जेल भेजा रहा है\
मंगोलिया के [२००५-२००९]पूर्व प्रेसिडेंट नाम्बार ई को भ्रष्टाचार और तथ्यों से छेड़ छाड़ के आरोप में चार साल जेल की सजा सुनाई गई है क्सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार उलन बटार की अदालत ने श्री एन्ख्ब्यार को यह सज़ा सुनाई हैइनकी संपत्ति को भी जब्त करने के आदेश है|
फिजी के नेता एल करासे[७१] को अपने पद का दुरूपयोग करने के जुर्म में एक साल की सज़ा सुनाई गई है|इनके समर्थकों ने इसे राजनितिक दुभावना से प्रेरित कदम बताया है यहाँ नया संविधान ड्राफ्ट किया जारहा है जिसके पास हो जाने पर वहां अपराधी को चुनाव लड़ने से मनाही होगी

.