Ad

मधु गैस एजेंसी के मालिक को गोली मारने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

गैस एजेंसी के मालिक को गोली मारने के आरोप में दो आभियुक्तों को गिरफ्तार करके मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया गया|
पोलिस की प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि सोहन वीर सिंह पुत्र श्री चेत राम निवासी पोहल्ली थाना सरधना को खिर्वा चौराहा से और कुलदीप पंडित पुत्र बाल किशन निवासी नटेश पुरम थाना कंकर खेडा को राना अस्पताल से गिरफ्तार किया गया है| इन दोनों ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया है जबकि कालू प्रधान पुत्र जगपाल सिंह निवासी श्रधापुरी अभी भी फरार है| इन अभियुक्तों से एक देशी रिवाल्वर और .३२ के चार कारतूस की बरामदगी दर्शाई गई है|
गौरतलब है कि कंकर खेडा स्थित मधु गैस एजेंसी के मालिक अमित मोहन भारद्वाज को गोली मारी गई थी इस अपराध के दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर मेरठ में गैस की एजेंसियां ३ दिनों तक बंद रखी गई थी
जिसके पश्चात डी आई जी/एस एस पी के. सत्यानारायण ने थाना कंकरखेडा और एस ओ जी की संयुक्त टीम का गठन किया था|जिसके फलस्वरूप परवेज खान और संजीव यादव द्वारा इन दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया|

Comments

  1. Era Gastelo says:

    Appreciate these a good deal! Thanks. Edwina Brown