Ad

मनोज [भारत]कुमार ने शाहरुख़ खान पर केस किया

पुरानी कहावत है कि मज़ाक भी अपने बराबर वालों से करना चाहिए लेकिन शाहरुख़ खान यह भूल गए और अपनी हित फिल्म ॐ शांति ॐ में अपने से बड़े मनोज [भारत]कुमार का भी मजाक उड़ा बैठे |बेशक यह बात छह[२००७] साल पुराणी है |और कई बार आई गई हो चुकी है|लेकिन फिल्म लाईन में आज कल पुरानी हिट को रीमेक का चलन है सो मनोज कुमार ने भी शाहरुख़ खान एंड कंपनी के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज़ करवा दिया है| पाने जमाने के मशहूर [ एवार्डडेड ] अभिनेता +निर्माता+निर्देशक मनोज [भारत]कुमार ने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के एक दृश्य से कथित तौर पर उनकी छवि खराब होने के मामले में शाहरुख खान और फराह खान पर मुंबई में आपराधिक मामला दर्ज कराया है।इसे पूर्व वानखेड़े स्टेडियम में एक सिक्योरिटी गार्ड से पंगा ले चुके शाहरुख़ खान चर्चा में है

मनोज [भारत]कुमार ने शाहरुख़ खान पर केस किया

मनोज [भारत]कुमार ने शाहरुख़ खान पर केस किया

शाहरुख़ खान पर आपराधिक विश्वासघात+ धोखाधड़ी+ मानहानि और साजिश रचने जैसे अपराधों केआरोप लगाये गए हैं|
गौरतलब है कि 2007 में ॐ शांति ॐ रिलीज हुई ‘जिसके एक दृश्य में शाहरुख ने कथित तौर पर मनोज कुमार का मजाक उड़ाया है। कथित तौर पर इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि मनोज कुमार को एक शो के दौरान एक समारोह में घुसने नहीं दिया जाता।उनसे अपना परिचय पत्र दिखाने को कहा जाता है तो परिचय पत्र में भी उनके मुह ढकने के स्टाइल में ही फोटो लगी होती है|हाथ से मुह ढकने का मनोज कुमार का यह स्टाईल बेहद आलोचनाओं का शिकार रहा है|
इसीलिए 2008 में भी इस दृश्य पर विरोध दर्ज कराते हुए मानहानि का मामला दर्ज किया था लेकिन जब शाहरुख ने निजी तौर पर उनसे माफी मांगकर इस दृश्य को हटाने का आश्वासन दिया तो मामला वापस ले लिया गया।इस मामले को सुलझाने में यश चोपड़ा [अब स्वर्गीय ]ने भी अहम् भूमिका निभाई थी|
अदालत ने भी 2008 में शाहरुख को निर्देश दिया था कि टीवी चैनलों पर फिल्म के प्रसारण से पहले विवादास्पद दृश्य को फिल्म में से हटा लिया जाए।
मनोज कुमार ने अपने वकील अशोक के माध्यम से अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में कहा है कि इस फिल्म को जापान में रिलीज किया गया और उसमे वोह आपत्ति जनक सीन रखे गए हैं| यह न्यायलय का भी अपमान है|