Ad

महिला महा विद्यालय के निकट शराब की दुकाने बंद कराने के लिए छात्र संघ ने जिलाधिकारी के यहाँ प्रदर्शन किया

महिला महा विद्यालय के निकट शराब की दुकाने बंद करने या स्थानातरित कराने के लिए आज महा विद्यालय के छात्र संघ ने जिलाधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया |
शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महा विधालय की छात्राओं ने आज जिलाधिकारी के कार्यालय में प्रदर्शन किया और शराब की दुकाने बंद करवाने या कहीं और स्थान्तरित करवाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा|

 महिला महा विद्यालय के निकट शराब की दुकाने बंद कराने के लिए छात्र संघ ने जिलाधिकारी के यहाँ प्रदर्शन किया

महिला महा विद्यालय के निकट शराब की दुकाने बंद कराने के लिए छात्र संघ ने जिलाधिकारी के यहाँ प्रदर्शन किया


छात्र संघ के पदाधिकारियों के अनुसार शराब की दुकान पर असमाजिक तत्व आते हैं और महा विद्यालय आने वाली सैकड़ों छात्राओं पर गन्दी फब्तियां कसते है जिससे छात्राएं असहज +असुरक्षित महसूस करती हैं|
संघ सचिव ज्योति भडाना के अनुसार इस माह के पहले सप्ताह में भी एक ज्ञापन सौंपा गया था मगर उस पर अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर भे कोई कार्य वही नहीं की गई इसी लिए आज मजबूर होकर यहाँ धरना प्रदर्शन के लिए आना पड़ा है|डी एम् कार्यालय से एक बार फिर आश्वासन दिया गया है इसीलिए अज का धरना स्थगित कर दिया गया है |उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है के अगर १५ दिनों में कार्यवाही नहीं हुई तो डी एम् कार्यालय पर धरना दिया जाएगा|
आज के प्रदर्शन में [१] अध्यक्ष आकांक्षा [२]महासचिव ज्योति भडाना [३]उपाध्यक्ष पूजा गुर्जर [४] सुनीता वलियान [५[प्रणिका शर्मा आदि ने भाग लिया