Ad

मायावती की संगमरमर की मूर्ति को तोड़ा गया

प्रदेश की राजधानी के गोमतीनगर स्थित बाबा भीम राव आंबेडकर पार्क में लगी पुर्व मुख्यमंत्री और दलित नेता सुश्री मायावती की सफ़ेद संगमरमर की मूर्ति को आज तोड़े जाने से एक नया बवाल उत्पन्न हो गया है \जहां बसपा ने मूर्ति भंजन के विरोध में सडकों पर उतरने का एलान किया है वहीं वर्तमान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मूर्ति को दुबारा स्थापित किये जाने का आश्वासन देकर और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा इस कृत्य की निंदा करके स्थिति को संभालने का प्रयास किया है | मूर्ति को नीले रंग के कपडे से ढक दिया गया है|
आज दोपहर लगभग एक बजे तीन बाईकों पर सवार होकर ५-६ युवक जबरदस्ती पार्क में घुसे और मायावती की मूर्ति के सर और हाथ पर हथोड़े से वार किया कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने घटना पर अफ़सोस जताया है और बसपा नेता विजय बहादुर ने जांच की मांग की है|
इस घटना के पीछे मेरठ के एक सपा नेता अमित जानी का नाम लिया जा रहा है |श्री अमित उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना से भी जुड़े हैं|फेस बुक के उनके पेज पर मायावती की खंडित मूर्ति के फोटो भी लगे हैं
पोलिस ने मौके से एक हथोडा और बैग बरामद किया है मुख्यमंत्री ने दोषियों को सजा दिलाने की बात कही हैवहीं बसपा के नेता एस.पी. मौर्या ने अपनी नेत्री की मूर्ति को खंडित किये जाने के विरोध में

सडकों पर उतरने की धमकी दी हैं|