Ad

मारुति के मानेसर प्लांट के ताले २१ अगस्त को खुल जायेंगे

हरियाणा के मानेसर में मारुति सुजुकी के प्रबंधन द्वारा ५०० कर्मचारियों को बर्खास्तगी का नोटिस जारी करके २१ अगस्त को कंपनी की तालाबंदी को समाप्त करने की घोषणा कर दी है|अब २१ अगस्त से यहाँ वाहनों का प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा|
गौरतलब है कि १८ जुलाई को स्टाफ असंतोष के कारण कंपनी में हिंसा भड़क उठी थी| एक वरिष्ठ अधिकारी मारा गया और फेक्ट्री में आग लगा दी गई थी|तभी से कंपनी में ताला बंदी चल रही है| कंपनी के भारतीय और जापानी प्रबंधकों ने सुरक्षा से समझौता करने से मना कर दिया था| हरियाणा सरकार और आस पास के ग्रामीण छेत्रों की पंचायतों द्वारा सुरक्षा प्रदान किये जाने के आश्वासन के पश्चात अब कंपनी का ताला २१ अगस्त को खोलने पर सहमती बनी है|
मारुति सुजुकी के अध्यक्ष आर सी भार्गव और जापान से आये प्रबंध निदेशक शिंजो नाकानिशो ने इस बाबत घोषणा करते हुए २००० अस्थाई कर्मियों को स्थाई किये जाने का भी आश्वासन दिया

Comments

  1. Thanks like your मारुति के मानेसर प्लांट के ताले २१ अगस्त को खुल जायेंगे | Jamos News and Features